जम्मू-कश्मीर के शांत पहलगाम इलाके में हुआ हालिया आतंकवादी हमला एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर गया. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर की गई इस हिंसक घटना ने न केवल भारत को बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. जैसे ही इस हमले की खबरें फैलीं, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के समर्थन में आवाज़ें उठने लगीं. संयुक्त राष्ट्र से लेकर विश्व की प्रमुख शक्तियों तक, सभी ने आतंक के खिलाफ एकजुट होकर भारत के साथ खड़े होने का संदेश दिया है.
इस क्रूर आतंकी वारदात के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. परिषद के सभी 15 सदस्य देशों ने एक स्वर में इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. उन्होंने साफ कहा कि इस हमले के दोषियों, साजिशकर्ताओं, मददगारों और प्रायोजकों को हर हाल में न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.
परिषद ने सभी देशों से अपील की कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत अपने-अपने स्तर पर सहयोग करें और आतंकवाद के इस खतरे से मिलकर निपटें. इस बयान को विशेष रूप से पाकिस्तान के लिए एक कड़ी चेतावनी माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान अकसर कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाता रहता है.
वैश्विक ताकतों का भारत को समर्थन
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य—अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन—दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियां मानी जाती हैं. इन सभी ने भारत में हुए इस आतंकी हमले की आलोचना की है. अमेरिका की पूर्व कांग्रेस सदस्य और खुफिया मामलों की विशेषज्ञ तुलसी गबार्ड ने तो सीधे पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
"हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भयानक इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता में खड़े हैं. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी नागरिकों के साथ हैं.”
भारत को अंतरराष्ट्रीय समर्थन से मिला मनोबल
यह घटना न केवल आतंकवाद के खतरों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अब भारत अकेला नहीं है. दुनिया भर की बड़ी ताकतें भारत के साथ खड़ी हैं, और आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन कर रही हैं. संयुक्त राष्ट्र का यह स्पष्ट और सख्त संदेश वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बन गया है.
ये भी पढ़ेंः गला काटने की धमकी... लंदन में अभिनंदन की तस्वीर लेकर पाकिस्तानियों ने फिर कर दी ओछी हरकत; मिलेगा करारा जवाब!