पहले घसीटूंगा, फिर गैंगरेप करूंगा... पाकिस्तानी युवक ने एयर होस्टेस को दी थी धमकी, अब हुआ ये हाल

    लंदन की एक अदालत ने हाल ही में एक चौंकाने वाला फैसला सुनाया, जिसने अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन सलमान इफ्तिखार को एक फ्लाइट के दौरान एयर होस्टेस को गैंगरेप और आग में झोंकने की धमकी देने के मामले में 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.

    Pakistan man threats air hostess gangrape sentence court 15 month jail
    Image Source: Meta Ai

    लंदन की एक अदालत ने हाल ही में एक चौंकाने वाला फैसला सुनाया, जिसने अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन सलमान इफ्तिखार को एक फ्लाइट के दौरान एयर होस्टेस को गैंगरेप और आग में झोंकने की धमकी देने के मामले में 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.

    यह मामला फरवरी 2023 का है, जब लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से लाहौर जा रही एक फ्लाइट में यह घिनौनी घटना सामने आई थी. फ्लाइट में सवार सलमान इफ्तिखार ने नशे की हालत में न सिर्फ विमान क्रू के साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि एयर होस्टेस को जातीय गालियां देते हुए गंभीर धमकियां भी दीं.

    फर्स्ट क्लास में बैठा और शराब के नशे में खोया होश

    सलमान इफ्तिखार फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहा था. फ्लाइट शुरू होते ही उसने शैंपेन पी और बार से बर्फ हाथ से निकालने लगा. जब क्रू ने उसे रोका तो वह गाली-गलौज पर उतर आया. एयर होस्टेस को उसने न केवल अपशब्द कहे बल्कि उसे बालों से पकड़कर घसीटने और गैंगरेप करने की धमकी दी. इफ्तिखार यहीं नहीं रुका. उसने चिल्लाकर कहा कि उसे होटल का रूम नंबर मालूम है और वहां वो फ्लाइट क्रू को सबक सिखाएगा. एक अन्य यात्री ने इसका वीडियो बना लिया, जो बाद में कोर्ट में अहम सबूत बना.

    पत्नी से भी की बदसलूकी, क्रू को धमकाया

    वहां मौजूद उसकी पत्नी ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उसे भी धक्का दे दिया. एयरलाइन कर्मचारी टॉमी मर्चेंट ने बताया कि इफ्तिखार ने उसे पकड़कर चुप रहने को कहा और धमकाया कि “तुम लोग नहीं जानते मैं कौन हूं.” क्रू के मुताबिक वह लगातार नशे में था और अपनी अमीरी का रौब झाड़ता रहा.

    फ्लाइट के दौरान दहशत का माहौल

    स्थिति बिगड़ती देख फ्लाइट कैप्टन को सीटबेल्ट साइन ऑन करना पड़ा ताकि बाकी यात्री अपनी जगह रहें. इफ्तिखार ने होटल में बम धमाके की धमकी भी दी और कहा कि वह एयरलाइन कर्मचारियों को खत्म कर देगा. फ्लाइट लाहौर पहुंची लेकिन उसे तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया.मार्च 2024 में इंग्लैंड पुलिस ने उसे लंदन स्थित उसके करीब 12 लाख डॉलर की संपत्ति वाले घर से गिरफ्तार किया.

    कोर्ट में किया आरोप स्वीकार, लेकिन कुछ धाराओं से बरी

    सलमान इफ्तिखार ने अदालत में नस्लीय दुर्व्यवहार और धमकी देने के आरोप स्वीकार कर लिए. हालांकि शारीरिक हमले के आरोप से उसे बरी कर दिया गया. उसके वकील ने इसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी स्थिति का परिणाम बताया, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया.

    'मैं 9/11 से भी नहीं डरी, लेकिन इस दिन कांप गई'

    पीड़ित एयर होस्टेस एंजी वॉल्श ने अदालत में बयान देते हुए कहा, “मैंने 9/11 जैसे खतरनाक हालात में उड़ान भरी है, वॉर ज़ोन में काम किया है, लेकिन इस घटना ने मुझे अंदर से तोड़ दिया.” उन्होंने बताया कि इस डरावने अनुभव के बाद उन्हें 14 महीने तक मानसिक स्वास्थ्य की वजह से नौकरी से छुट्टी लेनी पड़ी.

    एयरलाइन सुरक्षा पर उठे सवाल

    इस मामले ने एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्री व्यवहार और सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर चिंता बढ़ा दी है. कोर्ट के फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि ऐसे मामलों में सख्त सजा ही समाधान है.15 महीने की सजा भले ही कम लगे, लेकिन इसने यह संदेश जरूर दिया है कि हवाई यात्रा में कानून से ऊपर कोई नहीं है – न अमीरी, न रसूख.

    यह भी पढ़ें: अमेरिका के जॉर्जिया में सैन्य अड्डे पर अटैक, हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, 5 सैनिकों को मारी गोली