Georgia Military Base: अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य जॉर्जिया में स्थित प्रमुख सैन्य अड्डा फोर्ट स्टीवर्ट बुधवार को उस वक्त दहशत के माहौल में घिर गया, जब वहां एक सक्रिय शूटर (Active Shooter) के होने की सूचना सामने आई. इस घटना में अब तक 5 सैनिकों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेस के कई हिस्सों को सील कर दिया है और कर्मचारियों को अंदर रहने और दरवाजे-खिड़कियां बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
क्या है पूरी घटना?
फोर्ट स्टीवर्ट में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉमको ने जानकारी दी कि बेस परिसर में फायरिंग की पुष्टि हुई है और एक एक्टिव शूटर की मौजूदगी का संदेह है. हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि फायरिंग कितनी देर तक चली और घायल सैनिकों की हालत कैसी है. बेस प्रशासन द्वारा जारी बयान में बताया गया कि फायरिंग की यह घटना 2nd Armoured Brigade Combat Team के क्षेत्र में हुई. सेना और स्थानीय पुलिस एजेंसियां मिलकर मामले की जांच कर रही हैं.
तुरंत सील किए गए गेट और स्कूल
फायरिंग के बाद फोर्ट स्टीवर्ट के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं ताकि संदिग्ध को बाहर निकलने से रोका जा सके. इतना ही नहीं, बेस के भीतर मौजूद तीन प्राइमरी स्कूलों को भी लॉकडाउन में रखा गया है, जिनमें करीब 1,400 छात्र पढ़ते हैं. सावधानी के तौर पर, बेस के बाहर मौजूद तीन अन्य स्कूलों ने भी खुद को लॉकडाउन मोड में डाल दिया है. इस निर्णय की जानकारी लिबर्टी काउंटी स्कूल सिस्टम और कम्युनिटी सुपरिंटेंडेंट ब्रायन पेरी ने साझा की.
सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट
फोर्ट स्टीवर्ट के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक चेतावनी संदेश पोस्ट कर सभी कर्मियों और वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने और सभी दरवाजे व खिड़कियां बंद करने के लिए कहा गया. पोस्ट में यह भी लिखा गया, "Stay inside, lock all windows and doors until further notice."
इलाके की सुरक्षा कड़ी, जांच जारी
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे बेस को घेर लिया है. शूटर की तलाश और उसकी मंशा को जानने के लिए सघन जांच की जा रही है. जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने बयान जारी कर बताया कि वे सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. अमेरिकी सांसद बडी कार्टर, जिनका जिला फोर्ट स्टीवर्ट के अंतर्गत आता है, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर कहा कि वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और शांति की अपील करते हैं.
फोर्ट स्टीवर्ट: एक परिचय
फोर्ट स्टीवर्ट अमेरिका का एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सैन्य अड्डा है, जो सवाना शहर से करीब 64 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह अड्डा मिसीसिपी नदी के पूर्व में सबसे बड़ा आर्मी बेस है और यहां थर्ड इन्फैंट्री डिवीजन के हजारों सैनिक और उनके परिवार रहते हैं.
ये भी पढ़ें: घाना में बड़ा हादसा, सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश में रक्षा व पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की मौत