पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर बढ़ाई तैनाती, युद्ध छिड़ने के आसार? एयर डिफेंस और रडार एक्टिव

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस प्रकार निर्णायक रुख अपनाया है, उससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है.

    Pakistan increased deployment on  international border
    सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त करते हुए | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस प्रकार निर्णायक रुख अपनाया है, उससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है. भारत के सख्त रुख और संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका को भांपते हुए पाकिस्तान अब न सिर्फ अपनी सीमाओं पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है, बल्कि अपने आतंकी संगठनों को भी सुरक्षित स्थानों पर छिपा रहा है. राजस्थान से सटे पाकिस्तान के बहावलपुर क्षेत्र में इन हलचलों की पुष्टि हुई है, जहां आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय स्थित है.

    बहावलपुर में बढ़ी पाकिस्तानी सेना की मौजूदगी

    पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सैन्य गतिविधियों में अचानक तेजी आ गई है. विशेषकर बहावलपुर के इलाके में, जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क का गढ़ माना जाता है. यहां पाकिस्तानी सेना की 31वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल साकिब महमूद मलिक को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बहावलपुर में जैश के मदरसे और हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ाने, एयर डिफेंस को एक्टिव रखने और रडार सिस्टम मुस्तैद करने के निर्देश दिए हैं. पाकिस्तानी सेना की 26 मेकनाइज़्ड डिवीजन और 35 इंफैंट्री डिवीजन ने इस क्षेत्र में अपनी हलचल बढ़ा दी है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इन सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

    भारत की सतर्कता: राजस्थान सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी

    भारत में भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने गश्त तेज कर दी है और संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. जयपुर सहित राज्य के प्रमुख जिलों में पुलिस को सतर्क किया गया है. सभी थानाध्यक्षों को फील्ड में रहने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

    जैश के आतंकी कैंप खाली, कमांडर छिपाए गए

    भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका ने पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को भी डरा दिया है. बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों में हड़कंप मचा है. कई कैंप खाली करा लिए गए हैं और आतंकियों को सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश के शीर्ष कमांडरों को सेफ हाउस में छिपाया गया है और लॉन्चिंग पैड्स को खाली करवा लिया गया है. जैश-ए-मोहम्मद को इस वक्त सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जो इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान को भारत के अगले कदम को लेकर गहरी चिंता है.

    आतंकी नेटवर्क पर भारत की सर्जिकल नीति का असर

    भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकवाद का जवाब सीधे उसके स्रोतों पर दिया जाएगा. पहलगाम हमला न केवल देश की सुरक्षा पर हमला था, बल्कि इससे भारत ने यह समझ लिया है कि सीमापार मौजूद आतंकी ठिकानों को खत्म किए बिना स्थायी शांति संभव नहीं है. पाकिस्तान की घबराहट इस बात की गवाही देती है कि भारत की नई नीति सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जमीन पर असर छोड़ने वाली होगी.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की एक और 'ओछी' हरकत, पहलगाम आतंकियों को बता रहा स्वतंत्रता सेनानी; इशाक डार ने उगला जहर