'हमने कई भारतीय एयरबेस को तबाह...' IAF चीफ के खुलासे से तिलमिलाया पाकिस्तान, फिर खोला झूठ का पिटारा

    भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर किए गए खुलासों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.

    Pakistan got agitated by the revelations of IAF Chief
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    नई दिल्ली / इस्लामाबाद: हाल ही में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर किए गए खुलासों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. वायुसेना प्रमुख ने इस अभियान के दौरान पाकिस्तान को हुए कथित सैन्य नुकसान की विस्तृत जानकारी साझा की थी, जिसे अब पाकिस्तान की ओर से "अवास्तविक और अतिशयोक्तिपूर्ण" करार दिया गया है.

    बेंगलुरु में एक रक्षा-तकनीकी कार्यक्रम के दौरान एयर चीफ मार्शल ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत द्वारा 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया एक निर्णायक सैन्य अभियान था. इसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा एयरक्राफ्ट (AEW&C) मार गिराने का दावा किया.

    सबसे बड़ी सतह से हवा में मार करने वाली कार्रवाई

    उन्होंने कहा कि यह अभियान भारतीय वायुसेना के इतिहास की सबसे बड़ी सतह से हवा में मार करने वाली कार्रवाई थी. वायुसेना प्रमुख के अनुसार, 300 किमी की दूरी से निशाना साधा गया यह एयरक्राफ्ट इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस (ELINT) मिशन पर था.

    इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के कई कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर, रडार स्टेशनों, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (SAGW) और अहम हैंगरों को भी निशाना बनाया. इस लिस्ट में जैकबाबाद में स्थित F-16 विमान का हैंगर भी शामिल था, जहां उस समय मरम्मत कार्य चल रहा था.

    पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: दावों को बताया प्रचार

    इन दावों के जवाब में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय वायुसेना प्रमुख के बयानों को "देर से और असत्य" बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान भारत की आंतरिक राजनीतिक असफलताओं से ध्यान भटकाने का प्रयास है.

    आसिफ ने कहा कि, "भारतीय सैन्य अधिकारी भारतीय नेताओं की रणनीतिक विफलताओं को छुपाने के लिए आगे किए जा रहे हैं. यदि इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई होती, तो इसकी जानकारी तत्काल दी जाती."

    उन्होंने यह भी दावा किया कि स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने भारतीय विमानों को हुए नुकसान की पुष्टि की थी, जिनमें राफेल जैसे आधुनिक जेट भी शामिल थे. पाकिस्तान का कहना है कि उसने इस ऑपरेशन के जवाब में छह भारतीय लड़ाकू विमान, S-400 डिफेंस सिस्टम और कई ड्रोन नष्ट किए, साथ ही कुछ भारतीय एयरबेस को अस्थायी रूप से निष्क्रिय भी कर दिया.

    ऑपरेशन सिंदूर: भारत की जवाबी रणनीति

    'ऑपरेशन सिंदूर' को भारत की आतंकवाद के खिलाफ एक सर्जिकल और सटीक सैन्य प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है. इसका उद्देश्य पाकिस्तान और पीओजेके (पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर) में सक्रिय आतंकी ढांचों को निशाना बनाना था.

    इस कार्रवाई के दौरान जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के 100 से अधिक आतंकियों को निशाना बनाए जाने का दावा किया गया है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत ने इस दौरान पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमले किए, जिनमें नूर खान एयरबेस भी शामिल था.

    ये भी पढ़ें- तीनों सेनाओं के बीच तालमेल, कोई पाबंदी नहीं... एयर चीफ मार्शल ने बताया क्यों सफल हुआ ऑपरेशन सिंदूर?