नई दिल्ली/इस्लामाबाद — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीकानेर की जनसभा में पाकिस्तान को दी गई सख्त चेतावनी ने इस्लामाबाद को बुरी तरह हिला दिया है. 'ICU में पड़ा है रहीम यार खान एयरबेस' जैसे शब्दों ने पाकिस्तान की राजनयिक जमीन को खिसका दिया है. इसके कारण पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने तुरंत एक प्रेस रिलीज जारी कर भारतीय प्रधानमंत्री की टिप्पणियों को “निराधार” और “गैर-जिम्मेदाराना” करार दिया.
हालांकि, इस बयानबाजी से यह साफ झलक रहा है कि पाकिस्तान की चिंता असल में क्या है — अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उसकी लगातार हो रही किरकिरी और अलग-थलग पड़ने का डर.
OIC से भी मिला झटका, पाकिस्तान की कोशिशें नाकाम
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC), जिसे पाकिस्तान हमेशा से भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता रहा है, वहां भी अब उसकी नहीं चल रही. आतंकवाद और आक्रामकता को लेकर OIC को भारत विरोधी आपातकालीन सम्मेलन के लिए मनाने की इस्लामाबाद की कोशिशें नाकाम रहीं. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब मुस्लिम देशों का झुकाव भी भारत की ओर अधिक है, खासकर तब जब भारत ने ‘आतंकवाद पर ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति को अंतरराष्ट्रीय समर्थन के साथ लागू किया है.
"गर्म सिंदूर बहता है"
बीकानेर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया — अब कोई “परमाणु बम की धमकी” काम नहीं आने वाली. उन्होंने कहा कि भारत अब सिर्फ आतंकवादी और उसके मददगार में फर्क नहीं करता. उनका ये बयान केवल घरेलू राजनीति के लिए नहीं, बल्कि भारत की नई सैन्य और रणनीतिक सोच का प्रतीक है. “जो हथियारों पर घमंड करते थे, मलबे के ढेर में दबे हैं” जैसी बातों ने पाकिस्तान को भीतर तक झकझोर दिया.
खुद को पीड़ित बताने की कोशिश
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भारत की चेतावनी को "संप्रभुता का उल्लंघन" बताते हुए संयुक्त राष्ट्र चार्टर की दुहाई दी. इस्लामाबाद ने खुद को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक साझेदार कहने की कोशिश की, लेकिन यह दावा अब दुनिया के लिए खोखला साबित हो चुका है. आतंकवाद को ‘रणनीतिक संपत्ति’ की तरह पालने वाला पाकिस्तान अब उसी ज़हर से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ गया है.
विशेषज्ञों की राय
राजनीतिक और कूटनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि पाकिस्तान अब भी गीदड़भभकी देकर भारत को जवाब देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी बातें न विश्वसनीय हैं, न प्रभावी. भारत अब सिर्फ सीमाओं पर नहीं, कूटनीतिक गलियारों में भी पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने लाने में कामयाब हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सेना की गर्दन पर भारत की लात... जयशंकर अब वहां पहुंचे, जहां से एक बटन में होगा काम तमाम!