इस्लामाबादः भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई सर्जिकल एयरस्ट्राइक से आतंक के ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है और इसी का नतीजा है कि अब पाकिस्तान बौखलाहट में युद्ध और परमाणु हमले की गीदड़भभकी पर उतर आया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के खिलाफ बेहद उकसावे भरे बयान देते हुए कहा है कि अगर हालात बिगड़े, तो दोनों देशों के बीच परमाणु जंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
परमाणु विकल्प की संभावना
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा, “अगर भारत की ओर से इस क्षेत्र पर पूरी ताकत से हमला होता है और यह गतिरोध लंबा खिंचता है, तो परमाणु विकल्प की संभावना बनी रह सकती है.” उनका यह बयान साफ संकेत देता है कि पाकिस्तान भारत के प्रभावशाली जवाब से कितना घबराया हुआ है.
गौरतलब है कि भारत ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों पर सटीक हमला किया था, जिसमें दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी.
भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा पाकिस्तान
ख्वाजा आसिफ का यह बयान उनके पुराने रुख से बिल्कुल उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान तनाव कम करने का पक्षधर है, बशर्ते भारत आक्रामकता से पीछे हटे. मगर, भारत की सख्त कार्रवाई के बाद अब वे परमाणु हमले तक की धमकी देने लगे हैं.
हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान केवल भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा और नागरिक इलाकों पर हमला नहीं करेगा. उनके अनुसार, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेगा और संघर्ष को सीमित रखने की कोशिश करेगा. इस तरह के बयानों से साफ है कि पाकिस्तान की राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व भारत की आक्रामक रणनीति के आगे मानसिक दबाव में आ चुका है.
ये भी पढ़ेंः भारत की कार्रवाई के बाद LoC पर अंधाधुंध फायरिंग, पाकिस्तानियों से लड़ते हुए एक जवान शहीद