भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में घोषित युद्धविराम (सीजफायर) के बावजूद सीमाओं पर तनाव बरकरार है. जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सोमवार रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया. यह घटनाक्रम उस समय सामने आया जब सीमा पर अंधेरा था और पूरे इलाके में ब्लैकआउट की स्थिति थी. स्थानीय लोगों ने लाल रोशनी और विस्फोट की आवाज़ें भी सुनीं. भारत की तरफ से ड्रोन आने पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
#UPDATE ड्रोन गतिविधि और वायु रक्षा गोलाबारी की पहली लहर के बाद, सांबा में पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई। https://t.co/4s6ytM9hZR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि सांबा सेक्टर में ड्रोन की संख्या बहुत सीमित रही और इनका प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया. सेना ने आश्वस्त किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और नागरिकों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
ड्रोन गतिविधि की पुष्टि करते हुए सेना ने बताया कि वायु रक्षा बलों द्वारा गोलाबारी के बाद पिछले 15 मिनट से कोई नई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई. हालांकि, सुरक्षा कारणों से ड्रोन के प्रवेश का समय सार्वजनिक नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब सोमवार शाम को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई. इस बातचीत में दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या घटाने पर सहमति जताई.
सीजफायर के बावजूद, जम्मू-कश्मीर और पंजाब सहित सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी है. इससे पहले रविवार रात को भी कश्मीर क्षेत्र में ड्रोन देखे गए थे, जिसकी पुष्टि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री द्वारा साझा एक वीडियो में की गई थी.