Pahalgam Update: पाकिस्तान रक्षा मंत्री ने हमले की आशंका जताई

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खतरनाक मोड़ आ गया है. इस हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत में बदले की मांग तेज हो गई है. वहीं दूसरी तरफ भारत की सख्ती से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khwaja Asif) ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कहा कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से कभी भी हमला कर सकता है. उनके इस बयान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तान को भारत की संभावित सैन्य प्रतिक्रिया का डर सता रहा है.