पाकिस्तान में आतंकी हमले एक के बाद एक बढ़ते ही जा रहे हैं, और अब बलूचिस्तान से एक और हमले की खबर आई है, जिसने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर दिया है. बलूचिस्तान के नोशकी जिले में हुए इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए हैं. नोशकी अफगानिस्तान की सीमा के नजदीक स्थित एक संवेदनशील इलाका है, जहां सुरक्षा स्थिति पहले से ही कमजोर रही है.
हमले का तरीका और घटनाक्रम
यह हमला एन-40 हाईवे पर हुआ, जहां एक फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) की बस को निशाना बनाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, पहले एक जोरदार विस्फोट हुआ, और इसके बाद आतंकियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बस में सवार सैनिकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला.
हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है, जो पहले भी बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले करता रहा है. BLA ने दावा किया कि उनके हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है. संगठन ने यह भी कहा कि उनकी आत्मघाती शाखा मजीद ब्रिगेड ने इस हमले को अंजाम दिया, और पाकिस्तानी आर्मी के काफिले को निशाना बनाया. BLA के बयान में यह भी कहा गया कि काफिले में 8 बसें थीं, जिनमें से एक पूरी तरह धमाके से तबाह हो गई, और बाकी बसों को भी घेरकर सभी सैनिकों को मार दिया गया.
पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया
हमले के बाद पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. इलाके में स्थित अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है, और एंबुलेंस लगातार घायल सैनिकों को इलाज के लिए भेजी जा रही हैं. यह हमला पाकिस्तानी सेना के लिए एक बड़ा झटका है, जो पहले ही आतंकी हमलों से जूझ रही है.
ये भी पढ़ेंः 'अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा', मऊगंज हिंसा पर बोले MP के सीएम मोहन यादव