'जंग कहां शुरू होगी, आप तय करें, खत्म कहां होगी, हम बताएंगे', पाकिस्तान सेना का अनर्गल प्रलाप

    Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है. जहां एक ओर भारत ने आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर राजनीतिक और कूटनीतिक दबाव बढ़ाया है.

    Pakistan Army Threat india says decide where to start war we decide where will end
    Image Source: Social Media

    Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है. जहां एक ओर भारत ने आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर राजनीतिक और कूटनीतिक दबाव बढ़ाया है, वहीं अब पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को स्पष्ट रूप से धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारत हमला करता है, तो जवाब "मजबूत और रणनीतिक" होगा.

    पाक सेना ने क्या बयान दिया? 

    दरअसल पाकिस्तानी सेना ने बयान देते हुए कहा कि "हम तय करेंगे, खत्म कहां होगा" इस्लामाबाद में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ बोलते हुए जनरल चौधरी ने कहा, "हमले की जगह भारत तय करेगा, लेकिन इसका अंत कहां होगा, ये हम तय करेंगे." उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की तीनों सेनाएं—थल, वायु और नौसेना—हर मोर्चे पर जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पाकिस्तान ने अपनी पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी है.

    पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का इनकार

    पाकिस्तानी प्रवक्ता ने भारत द्वारा पाकिस्तान पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. उनका कहना है कि भारत ने बहुत जल्दबाज़ी में इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि जब हमले की जगह नियंत्रण रेखा से सैकड़ों किलोमीटर दूर है, तो कोई इतनी जल्दी कैसे वहां पहुंच सकता है?

    “चुनावों में फायदा उठाने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल”

    लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि भारत की मौजूदा सरकार आगामी चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए आतंकी घटनाओं को एक "हथियार" की तरह इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने दावा किया कि भारत जानबूझकर पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बनाकर मुस्लिम विरोधी भावनाएं भड़काता है और राजनीतिक लाभ उठाता है. उन्होंने यहां तक कहा कि भारत की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों को फर्जी मुठभेड़ों में मारा जा रहा है और एक उदाहरण में मुहम्मद फारूक का नाम लिया, जिसे कथित तौर पर उरी में घुसपैठिया बताकर मार दिया गया.
     

    यह भी पढ़े: PAK को एयरस्ट्राइक का इतना खौफ, विमानों में जैमर लगाकर भारत को रोकने की कर रहा कोशिश?