Imran Khan On Asim Munir: पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर अशांत मोड़ पर खड़ी है, और इस बार चेतावनी आ रही है देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से, जो जेल में बंद होने के बावजूद लगातार सत्ताधारी वर्ग पर सवाल उठाते आ रहे हैं.
अपने हालिया इंटरनेट पोस्ट में इमरान खान ने पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वे सत्ता में बने रहने के लिए सेना की छवि को धूमिल कर रहे हैं और राष्ट्रीय हितों की कीमत चुका रहे हैं. इमरान ने कहा, "देश अब मुनीर के कानून पर चल रहा है और ISI उन्हें संरक्षण दे रही है."
इमरान खान की यह टिप्पणी सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं है, उन्होंने इसे इतिहास की गंभीर याद दिलाने वाली चेतावनी के तौर पर पेश किया है. उन्होंने सेना प्रमुख जनरल याह्या खान के शासनकाल की याद दिलाई, जब पूर्वी पाकिस्तान में गृहयुद्ध छिड़ा और अंततः बांग्लादेश का निर्माण हुआ. इमरान का आरोप है कि आज की स्थिति भी वैसी ही बन रही है.
संवैधानिक संकट और न्यायपालिका की चेतावनी
इमरान खान ने यह भी कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान की संसद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सभी असंवैधानिक रूप से सत्ता में बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में उनकी पार्टी एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेगी.
इस राजनीतिक संकट के बीच न्यायपालिका भी सक्रिय हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जवाद एस ख्वाजा ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को लागू करने में विफल रही है, जिसमें सैन्य अदालतों के तहत सिविल नागरिकों पर मुकदमा चलाने को लेकर कानून में संशोधन करने के निर्देश दिए गए थे.
ये भी पढ़ें- ग्रैंड मुफ्ती की पहल रंग लाई! केरल की बेटी को यमन में मिला इंसाफ, टली फांसी की सजा