पाताल से भी आतंकियों को खोज निकालेगा भारत, चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए उतारे HAL ध्रुव हेलीकॉप्टर

    HAL Dhruv Helicopter: कश्मीर की वादियों में जब गोलियां गूंजीं, तो सैलानियों के सपनों का सफर कब खौफ में बदल गया, किसी को पता भी नहीं चला. अनंतनाग के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

    Pahalgam Terrorist attack will take help of HAL Dhruv Helicopter in surveillance of terrorist
    Image Source: ANI

    HAL Dhruv Helicopter: कश्मीर की वादियों में जब गोलियां गूंजीं, तो सैलानियों के सपनों का सफर कब खौफ में बदल गया, किसी को पता भी नहीं चला. अनंतनाग के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बर्बर हमले में अब तक 27 पर्यटकों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक इजरायली और एक इटालियन नागरिक भी शामिल हैं. यह दो दशकों में पर्यटकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.

    इस हमले के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. घाटी में आतंकियों की तलाश और निगरानी के लिए अब भारतीय सेना ने अपने स्वदेशी HAL Dhruv हेलिकॉप्टर को एक्शन मोड में तैनात कर दिया है.

    भारत की आसमान से बरसने वाली ताकत

    एचएएल ध्रुव भारत में विकसित एक बहु-भूमिका हेलिकॉप्टर है, जिसे खासतौर पर पर्वतीय और दुर्गम इलाकों में तैनाती के लिए डिजाइन किया गया है. इस हेलिकॉप्टर की सबसे बड़ी ताकत है इसकी उच्च ऊंचाई पर ऑपरेशन की क्षमता. यह सियाचिन जैसे कठिन युद्ध क्षेत्रों में भी आसानी से उड़ान भर सकता है.

    ध्रुव की ताकत क्या है?

    • 5.5 टन वजनी मल्टी रोल हेलिकॉप्टर
    • 6,100 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम
    • रात और दिन में ऑपरेशन के लिए उन्नत सेंसर और नाइट विजन उपकरण
    • दोहरे इंजन से लैस, एक इंजन फेल होने पर भी उड़ान जारी रख सकता है
    • रुद्र वर्जन में मिसाइल, रॉकेट और 20 मिमी तोप से लैस
    • Kevlar और कार्बन फाइबर से बना क्रैश-प्रूफ कॉकपिट

    कश्मीर घाटी में आतंकियों की तलाश शुरू

    सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम के जंगलों और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद आतंकी घने जंगलों में छिपे हो सकते हैं. ऐसे में ध्रुव हेलिकॉप्टर की ऊंची उड़ान और निगरानी क्षमता इस ऑपरेशन में गेमचेंजर साबित हो रही है. सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, ध्रुव हेलिकॉप्टर की तैनाती से लॉजिस्टिक सपोर्ट, इमरजेंसी मेडिकल सर्विस और एरियल सर्विलांस के जरिए आतंकियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

    यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack: अमित शाह पहुंचे अनंतनाग, मृतकों को दी श्रद्धांजलि, जांच में जुटी NIA