Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि पाकिस्तान की ओर से एक और बड़ी साजिश सामने आ गई. खबर है कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुछ संदिग्ध आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन सतर्क भारतीय सुरक्षाबलों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया.
चिनार कॉर्प्स की कार्रवाई से टली बड़ी अनहोनी
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बुधवार सुबह जानकारी दी कि करीब 2 से 3 अज्ञात आतंकी उरी सेक्टर के सरजीवन इलाके के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने एलओसी के नजदीक उरी नाला क्षेत्र में घुसपैठ का रास्ता अपनाया. जैसे ही ये आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल होने लगे, पहले से चौकस टीपीएस जवानों ने उन्हें ललकारा और मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना की त्वरित प्रतिक्रिया के चलते आतंकी अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें पीछे हटना पड़ा. फिलहाल ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पहलगाम हमले के बाद हाई अलर्ट
इस ताजा घुसपैठ की कोशिश ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इसके बाद से ही एलओसी के सभी संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सेना, बीएसएफ और अन्य एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हैं.
आतंकियों की बौखलाहट साफ
पहलगाम में हुए हमले और अब बारामूला में घुसपैठ की कोशिश यह साफ दिखाती है कि आतंकी संगठन और उनके सरपरस्त बौखलाए हुए हैं. वे घाटी में फिर से डर का माहौल बनाना चाहते हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल उनकी हर साजिश को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के आतंकी की तस्वीर आई सामने