पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाते हुए उस पर आर्थिक प्रतिबंधों की मार गिराई है. भारत ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात और पाकिस्तान को होने वाले निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्णय लिया है. यह कदम न केवल पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के उद्देश्य से उठाया गया है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत की गंभीर प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
कत्था और पान की सप्लाई ठप, दिल्ली के व्यापारियों पर असर
नई दिल्ली के खारी बावली क्षेत्र के व्यापारियों के अनुसार, पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर कत्था और पान की आपूर्ति की जाती थी, जो अब पूरी तरह से बंद हो गई है. बनारसी लाल वेद प्रकाश, जो कि एक प्रमुख कत्था कारोबारी हैं, ने बताया कि अटारी बॉर्डर के रास्ते 5-10 किलो के पैक में कत्था पाकिस्तान भेजा जाता था. लेकिन बॉर्डर सील होने और व्यापार पर पाबंदी के बाद यह सप्लाई रुक गई है. दिल्ली के कई अन्य कारोबारी भी इस व्यापार से जुड़े हुए थे, जिनका कहना है कि अब व्यापारिक डिलिवरी रुक गई है और इससे कारोबार पर तत्काल असर पड़ा है.
10,000 करोड़ रुपये का वार्षिक व्यापार हुआ प्रभावित
व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के अनुसार, वर्ष 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था. भारत की ओर से पाकिस्तान को कॉटन, फूड प्रोडक्ट्स, मसाले, चाय, कॉफी, कैमिकल, फार्मा उत्पाद, डेयरी, सब्जियां, मोटर पार्ट्स और टेक्सटाइल जैसे सामान एक्सपोर्ट किए जाते थे, जबकि पाकिस्तान से भारत में सीमित मात्रा में फल, नमक, ऊनी कपड़े, कैमिकल और कपास आता था. अब इस पूरे व्यापार पर रोक लग चुकी है.
व्यापारी संगठनों का समर्थन, सरकार के फैसले का स्वागत
भारत सरकार के इस फैसले को व्यापारिक समुदाय का पूरा समर्थन मिला है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने इस निर्णय को "राष्ट्रहित में उठाया गया साहसी कदम" बताया है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी इसे आम जनता और व्यापारियों की भावना के अनुरूप बताते हुए सराहा. उन्होंने कहा, "आतंक को समर्थन देने वाले देशों के साथ व्यापारिक रिश्ते अब अस्वीकार्य हैं. यह प्रतिबंध उन लोगों के लिए भी संदेश है जो अब तक चुपचाप ऐसे रिश्तों को ढोते आए थे."
यह भी पढ़ें: कुछ बड़ा करने वाला है भारत! हथियार कारखानों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान में हड़कंप