Oppo F31 और F31 Pro अगले महीने मचाएंगे धमाल, लॉन्च से पहले जानें पूरी जानकारी

    Oppo एक बार फिर अपने यूज़र्स के लिए कुछ नया लेकर आ रहा है. इस बार बात हो रही है Oppo F31 सीरीज की, जो मार्च में लॉन्च हुई Oppo F29 सीरीज का अगला वर्जन होगी.

    Oppo F31 and F31 Pro India launch tipped could debut with 7000mAh batteries
    Image Source: Social Media

    Oppo एक बार फिर अपने यूज़र्स के लिए कुछ नया लेकर आ रहा है. इस बार बात हो रही है Oppo F31 सीरीज की, जो मार्च में लॉन्च हुई Oppo F29 सीरीज का अगला वर्जन होगी. स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हलचल मचा देने वाले इस अपकमिंग लाइनअप को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं. एक टिप्स्टर के अनुसार, Oppo जल्द ही F31, F31 Pro और F31 Pro के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकता है.

    कब हो सकती है लॉन्चिंग?

    टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर दावा किया है कि Oppo F31 सीरीज को 12 से 14 सितंबर के बीच भारत में लॉन्च किया जा सकता है. यह सीरीज Oppo की F-सीरीज को एक नया आयाम देने वाली है, जिसमें बेहतर बैटरी, चार्जिंग और ड्यूरेबिलिटी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

    प्रोसेसर और बैटरी की ताकत

    मिली जानकारी के अनुसार, Oppo F31 में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर हो सकता है, जबकि Oppo F31 Pro को Dimensity 7300 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है. दोनों ही डिवाइसेज़ में 7000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह यूज़र्स को लंबा बैकअप और तेजी से चार्जिंग का अनुभव देगा.

    कैमरा और बिल्ड क्वालिटी में मामूली बदलाव

    रिपोर्ट्स की मानें तो कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में यह सीरीज F29 सीरीज जैसी ही होगी. हालांकि, ड्यूरेबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. F31 सीरीज को 360-डिग्री आर्मर बॉडी के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें डायमंड-कट कॉर्नर्स और एयरबैग प्रोटेक्शन जैसी खूबियां होंगी.

    बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस की भी उम्मीद

    हालांकि Oppo ने अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सीरीज में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी. Oppo F29 में इस्तेमाल हुआ हंटर एंटीना लेआउट अगर यहां भी देखने को मिला, तो यह यूज़र्स को और भी बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ दे सकता है.

    ये भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट के लिए सिरदर्द बने एलन मस्क, मार्केट में लाए 'मैक्रोहार्ड' जानिए क्या काम करेगी ये कंपनी