Oppenheimer Bhagavad Gita Controversy: हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं, इस फिल्म में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जिसने सेंसर बोर्ड पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस फिल्म में 'आपत्तिजनक' दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड से नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए हैं.
दरअसल, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' फिल्म (Oppenheimer) में उस सीन को लेकर आपत्ति जताई जा रही है, जिसमें एक महिला सेक्स सीन के दौरान हिंदू धार्मिक ग्रंथ भगवद गीता (Bhagavad Gita) का पाठ करती हुई दिखाई दी. इस सीन को देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने सख्त लहजे में सेंसर बोर्ड से सवाल किया कि आखिर ऐसे सीन को रिलीज से पहले पास कैसे कर दिया गया.
सेंसर बोर्ड पर भड़के अनुराग ठाकुर. 'फिल्म ओपेनहाइमर से आपत्तिजनक सीन हटाएं' https://t.co/uB7wpR3X5X#OppenheimerControversy #BhagwatGita #Bharat24Digital @ianuragthakur | @garg_amrita pic.twitter.com/YMgJcpI9rV
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 25, 2023
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के इस सीन को लेकर केंद्रीय मंत्री इतने ज्यादा भड़के हुए हैं कि उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए इसे हटाने को कहा है. साथ ही ये भी खबर है कि अनुराग ठाकुर ने उन अधिकारियों पर जल्द-जल्द से कार्रवाई करने को कहा है जो इसके लिए जिम्मेदार हैं.
दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले रॉबर्ट ओपेनहाइमर (Robert Oppenheimer Biopic)पर यह फिल्म बनी है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने इसके लिए भगवद गीता पढ़ी थी. लेकिन विवादास्पद सीन के बाद अब फिल्म को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है और इसे हटाने की मांग की जा रही है.