Oppenheimer: इंटीमेट सीन में 'भगवद गीता' दिखाने पर भड़के Anurag Thakur, सेंसर बोर्ड को दी चेतावनी

    फिल्‍म 'ओपेनहाइमर' फिल्म (Oppenheimer) में विवादित सीन को लेकर अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सेंसर बोर्ड से नाराजगी जाहिर की.

    Oppenheimer: इंटीमेट सीन में 'भगवद गीता' दिखाने पर भड़के Anurag Thakur, सेंसर बोर्ड को दी चेतावनी

    Oppenheimer Bhagavad Gita Controversy: हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं, इस फिल्म में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जिसने सेंसर बोर्ड पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस‍ फिल्‍म में 'आपत्तिजनक' दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड से नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए हैं. 

    किस सीन को लेकर हो रहा विवाद?

    दरअसल, क्रिस्‍टोफर नोलन की फिल्‍म 'ओपेनहाइमर' फिल्म (Oppenheimer) में उस सीन को लेकर आपत्ति जताई जा रही है, जिसमें एक महिला सेक्स सीन के दौरान हिंदू धार्मिक ग्रंथ भगवद गीता (Bhagavad Gita) का पाठ करती हुई दिखाई दी. इस सीन को देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने सख्त लहजे में सेंसर बोर्ड से सवाल किया कि आखिर ऐसे सीन को रिलीज से पहले पास कैसे कर दिया गया. 

    सेंसर बोर्ड के खिलाफ होगी कार्रवाई!

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के इस सीन को लेकर केंद्रीय मंत्री इतने ज्यादा भड़के हुए हैं कि उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए इसे हटाने को कहा है. साथ ही ये भी खबर है कि अनुराग ठाकुर ने उन अधिकारियों पर जल्द-जल्द से कार्रवाई करने को कहा है जो इसके लिए जिम्मेदार हैं. 

    किस पर बनी हैं फिल्म ओपेनहाइमर?

    दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले रॉबर्ट ओपेनहाइमर (Robert Oppenheimer Biopic)पर यह फिल्म बनी है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने इसके लिए भगवद गीता पढ़ी थी. लेकिन विवादास्पद सीन के बाद अब फिल्म को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है और इसे हटाने की मांग की जा रही है.