घाना में बड़ा हादसा, सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश में रक्षा व पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की मौत

    Ghana Helicopter Crash: घाना में एक भयानक हादसे में देश के दो बड़े मंत्री रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद की दर्दनाक मौत हो गई.

    Ghana Helicopter Crash 8 people including defense and environment minister died
    Meta AI

    Ghana Helicopter Crash: घाना में एक भयानक हादसे में देश के दो बड़े मंत्री रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब सेना का Z9 हेलीकॉप्टर दक्षिणी अशांति क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर ने राजधानी अकरा से उड़ान भरी थी और इसे ओबुआसी शहर पहुंचना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ही इसका संपर्क टूट गया.

    चंद पलों में जल गया पूरा हेलीकॉप्टर

    दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हेलीकॉप्टर में तुरंत आग लग गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो मंत्रियों के साथ-साथ वरिष्ठ नेता, सैन्य अधिकारी और चालक दल के सदस्य शामिल थे. चार शवों की हालत इतनी खराब है कि उनकी पहचान कर पाना भी बेहद मुश्किल हो रहा है.

    इन प्रमुख हस्तियों की गई जान

    इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में एडवर्ड ओमान बोमाह (रक्षा मंत्री), इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद (पर्यावरण मंत्री), अल्हाजी मोहम्मद (कार्यवाहक उप राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक), सैमुअल सरपोंग (राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष), सैमुअल अबोआग्ये (पूर्व संसदीय उम्मीदवार)  शामिल हैं. इसके अलावा चालक दल के तीन सदस्यों स्क्वाड्रन लीडर पीटर बाफेमी अनाला, फ्लाइंग ऑफिसर मालिन ट्रवुम अम्पादु और सार्जेंट अर्नेस्ट एडो मेंसा ने भी इस हादसे में जान गंवाई है. 

    मौसम या तकनीकी खराबी

    घाना के सशस्त्र बलों के अनुसार, हेलीकॉप्टर का संपर्क सुबह 9:12 बजे उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही टूट गया था. कुछ पलों के लिए दोबारा संपर्क हुआ, लेकिन तुरंत फिर से कनेक्शन टूट गया. फिलहाल हादसे की वजह की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती अनुमान में प्रतिकूल मौसम या तकनीकी खराबी को कारण माना जा रहा है.

    देशभर में शोक, झंडा आधा झुका

    घाना के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबराह ने हादसे को राष्ट्रीय त्रासदी बताया है. उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अगली सूचना तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

    ये भी पढ़ें: नाटो देश स्पेन ने ही अमेरिका से कन्नी काटी, कबाड़ F-35 खरीदने से किया इंकार, ये है ऑफर रिजेक्ट करने की वजह