Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद Jammu Kashmir का Tourism ठप, Omar Abdullah ने की बैठक

    Omar Abdullah held a meeting after the Pahalgam attack

    कश्मीर की शांत वादियों में जब गोलियों की गूंज ने बैसरन को दहला दिया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि वहां सैर करने आए 26 टूरिस्टों की जिंदगी अचानक थम जाएगी. लेकिन आज, एक महीने बाद, उन्हीं मासूमों की याद में एक स्थायी स्मारक बनाने का ऐलान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया है.