अब रोहित-विराट की मैदान पर कब होगी वापसी? अगले ODI सीरीज के लिए कितना करना होगा इंतजार?

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारों- रोहित शर्मा और विराट कोहली की अगली उपस्थिति पर टिक गई हैं.

    Now when will Rohit-Virat return to the field ODI series
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारों- रोहित शर्मा और विराट कोहली की अगली उपस्थिति पर टिक गई हैं. दोनों अनुभवी क्रिकेटर अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, क्योंकि वे टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हाल ही में हुई वनडे सीरीज में दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है.

    अब सवाल यह है कि ये दोनों दिग्गज सितारे दोबारा भारतीय जर्सी में कब नजर आएंगे?

    जल्द होगी मैदान पर वापसी

    फैंस को इस बार लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भारतीय टीम नए साल की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है.

    न्यूजीलैंड सीरीज शेड्यूल (जनवरी 2026):

    • पहला वनडे – 11 जनवरी, वडोदरा
    • दूसरा और तीसरा वनडे की तिथियाँ BCCI जल्द घोषित करेगा.

    इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के चयनित होने की पूरी संभावना है. टीम मैनेजमेंट उन्हें शीर्ष क्रम के स्थायी स्तंभ के रूप में देखता है, इसलिए इस सीरीज में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

    घरेलू क्रिकेट में दिखाई दे सकती है झलक

    न्यूजीलैंड सीरीज से पहले फैंस को रोहित और विराट की झलक घरेलू क्रिकेट में भी मिल सकती है.

    विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 (लिस्ट-A टूर्नामेंट) 24 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट में दोनों सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.

    विराट कोहली-रोहित शर्मा की तैयारी

    विराट कोहली ने पहले ही दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. इसका अर्थ है कि वह कई वर्षों बाद घरेलू 50 ओवर के क्रिकेट में खेलते नजर आ सकते हैं.

    रोहित भी मुंबई की टीम के लिए खेलने की तैयारी कर रहे हैं. वे पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे हैं, और विजय हजारे ट्रॉफी उन्हें मैच प्रैक्टिस और फॉर्म में रहने का सुनहरा मौका देगी.

    ये भी पढ़ें- भारतीय नौसेना को रूस का बड़ा ऑफर, सबमरीन से लॉन्च होने वाली Kalibr क्रूज मिसाइल देने को तैयार, जानें ताकत