Noida Police Arrested Drug Peddlers: नोएडा में 8 लाख का गांजा बरामद

    Noida Police Arrested Drug Peddler

    थाना फेस 2 पुलिस व सीआरटी टीम के संयुक्त प्रयास से अवैध गांजा की तस्करी करने वाला 01 अतंरराष्ट्रीय स्मगलर तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 10 किलो ओजी गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है।