नोएडा का कैब ड्राइवर सोनू, क्यों बच्ची समेत कई लोगों की जान से कर रहा था खिलवाड़? स्पीड में दौड़ाई थी कार

    नोएडा में एक परिवार के साथ जानलेवा रफ्तार में कैब दौड़ाने वाला ड्राइवर अब पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए दंपती और उनकी बच्ची को बंधक बनाकर कार में सवार रखा और तेज गति से दौड़ाया.

    noida cab driver case driver got two aadahar card
    Image Source: Social Media

    नोएडा में एक परिवार के साथ जानलेवा रफ्तार में कैब दौड़ाने वाला ड्राइवर अब पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए दंपती और उनकी बच्ची को बंधक बनाकर कार में सवार रखा और तेज गति से दौड़ाया. मामला तब सामने आया जब महिला ने कार में बैठी हुई अपने मोबाइल से घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया.

    पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया. उसका असली नाम नासिम है और वह हरियाणा के पलवल जिले के हसावरी गांव का निवासी है. वर्तमान में वह सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में रहता है. आरोपी ने बुकिंग ऐप पर अपनी पहचान छुपाने के लिए खुद को “सोनू” नाम से पेश किया और उसके पास दो अलग-अलग नाम से आधार कार्ड भी मिले हैं. पुलिस ने आरोपी की वैगनआर कार को सीज कर दिया और उस पर 29,250 रुपये का ई-चालान लगाया गया.

    घटना की पूरी कहानी

    गुरुवार को सेक्टर-119 में रहने वाले एक दंपती ने दिल्ली जाने के लिए मोबाइल ऐप के जरिए कैब बुक की. कार में उनके साथ उनकी छोटी बच्ची भी थी. जैसे ही ड्राइवर पर्थला गोल चक्कर के पास पुलिस की चेकिंग देखकर घबरा गया, उसने कार को तेज गति से भगाना शुरू कर दिया. दंपती बार-बार कार रोकने और पुलिस से बात करने की कोशिश करते रहे, लेकिन ड्राइवर नहीं माना. महिला ने अपनी और बच्चे की सुरक्षा के लिए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया.काफी देर तक दंपती और उनकी बच्ची कार में बंधक बने रहे. ड्राइवर ने बताया कि कार के दस्तावेज अधूरे हैं और पुलिस रोक लेगी, इसलिए वह भागा. अंततः, वह ट्रांसपोर्ट नगर तक घुमाने के बाद परिवार को छोड़कर भाग गया.

    वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

    सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए. वीडियो में महिला और उनके पति ड्राइवर से कार रोकने की बार-बार गुहार लगाते नजर आते हैं. महिला कहती हैं, “भैया आगे जाकर प्रॉब्लम हो जाएगी, हमको, बच्चा है मेरे साथ.” पति भी ड्राइवर से कहते हैं कि “भैया, प्लीज रोक लो, बच्चे हैं साथ में.” इसके बावजूद ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी और कार को तेज रफ्तार में भगाता रहा.

    यह भी पढ़ें: चंदौली में पकड़ा गया 'अजब-गजब' चोर, हर महीने 3-4 चोरी नहीं करने पर बिगड़ जाती थी तबीयत