Noida: डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची पर बर्बरता, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह

    Day-care center viral video: देश की राजधानी से सटे नोएडा में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता की गई.

    Noida Brutality on a 15-month-old girl in a day-care center viral video
    Image Source: Social Media/ X

    Day-care center viral video: देश की राजधानी से सटे नोएडा में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता की गई. सीसीटीवी फुटेज में मेड को बच्ची को थप्पड़ मारते, उसे जमीन पर पटकते और प्लास्टिक बेल्ट से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, बच्ची के शरीर पर दांत से काटने के निशान भी पाए गए.

    यह घटना नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी के एक डे-केयर सेंटर की है. बच्ची की मां के मुताबिक, जब वह रोज की तरह बच्ची को लेने गई, तो वह लगातार रो रही थी. घर पहुंचने पर जब बच्ची के शरीर की जांच की गई, तो कई चोट और निशान दिखाई दिए. डॉक्टर से परामर्श लेने पर यह स्पष्ट हुआ कि बच्ची को दांत से काटा गया है.

    CCTV फुटेज में सामने आई क्रूरता

    बच्ची की हालत देखकर माता-पिता को शक हुआ और उन्होंने डे-केयर सेंटर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. जो सामने आया, वह किसी भी माता-पिता के लिए डरावना सपना बन सकता है. फुटेज में मेड बच्ची के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार करती नजर आई, थप्पड़ मारना, उसे जमीन पर पटकना और बेल्ट से पीटना जैसे दृश्य साफ नजर आए.

    शिकायत पर शुरू में लीपापोती

    जब बच्ची की मां ने डे-केयर से जवाब मांगा, तो शुरुआत में प्रबंधन ने टालमटोल करने की कोशिश की. लेकिन जब मामला गंभीर होता गया और दबाव बढ़ा, तो सेक्टर-142 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जब माता-पिता ने इस मामले को लेकर सख्ती दिखाई, तो डे-केयर सेंटर की प्रमुख और मेड ने उन्हें धमकी देने और अभद्र भाषा में बात करने की कोशिश भी की. इस रवैये ने परिजनों को और भी आक्रोशित कर दिया.

    डे-केयर की जवाबदेही पर उठे सवाल

    घटना सामने आने के बाद से ही स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से में हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि बच्चों की देखभाल का भरोसा देने वाले इन संस्थानों की निगरानी कौन करता है? क्या ऐसे सेंटर में काम करने वालों की पृष्ठभूमि की जांच होती है? माता-पिता का यह भी कहना है कि घटना के बाद से डे-केयर सेंटर की प्रमुख ने मामले से खुद को अलग बताना शुरू कर दिया है. हालांकि, परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि घटना को दबाने और धमकाने की कोशिश डे-केयर संचालक की ओर से भी की गई.

    फिलहाल क्या स्थिति है?

    पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी मेड को हिरासत में लिया जा चुका है. बच्ची की चिकित्सकीय जांच की जा रही है और मामले की गहराई से जांच शुरू हो चुकी है.

    यह भी पढ़ें- बनने जा रहे थे विदेश मंत्री, धर-दबोच ले गई पुलिस; जानें कौन है वो जो जिनपिंग का भी है खास