बिहार में रोजगार को लेकर एक्शन में नीतीश सरकार, इस विभाग में 33 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

    Health Government Job: बिहार में सत्ता में वापसी के बाद नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के युवाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है. नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पदभार ग्रहण करते ही घोषणा की कि स्वास्थ्य विभाग में 33 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी कर दी जाएगी.

    Nitish government action regarding employment Bihar recruitment 33 thousand posts Health department
    Image Source: Social Media

    Health Government Job: बिहार में सत्ता में वापसी के बाद नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के युवाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है. नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पदभार ग्रहण करते ही घोषणा की कि स्वास्थ्य विभाग में 33 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी कर दी जाएगी. यह कदम राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और तेजी से विस्तार को मजबूत करेगा.

    मंगल पांडेय ने बताया कि विभाग में 26 हजार से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 7,600 अतिरिक्त पदों पर नियुक्तियों की योजना भी लागू होने वाली है. इन नई भर्तियों से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

    तीन नए मेडिकल कॉलेज अगले साल शुरू होंगे

    स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि अगले साल वैशाली, सीवान और भोजपुर में तीन नए मेडिकल कॉलेज चालू किए जाएंगे. इन संस्थानों के शुरू होने से राज्य में चिकित्सकों की संख्या बढ़ेगी और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर उन्नत होगा.

    नीतीश सरकार का रोजगार लक्ष्य: 1 करोड़ युवाओं को अवसर

    सरकार के गठन के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने को प्राथमिकता दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया कि सात निश्चय-2 योजना के तहत 2020-25 में 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया गया, और अगले पांच वर्षों (2025-30) में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार का यह वादा राज्य में युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने और बिहार की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने का संकेत है.

    यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया के निशाने पर अमेरिका के 48 राज्य, किम के इन तीन मिसाइलों ने ट्रंप की उड़ाई नींद!