'मुझे फूटपाथ का खाना अच्छा लगता है...', Bharat 24 के कार्यक्रम में बोले नितिन गडकरी- 'मैं कॉमन मैन हूं'

    Bharat 24 के Viksit Bharat 2047 कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार की परियोजनाओं से लेकर कई अन्य मुद्दों पर भी बात की.

    Nitin Gadkari Bharat 24 program statement
    नितिन गडकरी

    Bharat 24 के Viksit Bharat 2047 कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार की परियोजनाओं से लेकर कई अन्य मुद्दों पर भी बात की. केंद्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम में अपनी पसंद-नासंद भी शेयर की और ये भी बताया कि उन्हें फूटपाथ का खाना बहुत अच्छा लगता है.

    क्या बोले नितिन गडकरी?

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं रात के करीब 10:30 या 11 बजे अक्सर बाहर निकलता हूं. मुझे फुटपाथ पर मिलने वाला स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है। जब भी मैं किसी ठेले या छोटे खाने के स्टॉल पर जाता हूं, तो उन्हें कहता हूं कि दुकान बंद मत करना – मैं आ रहा हूं. लोग अक्सर पूछते हैं कि इतने लेट क्यों जाते हो, लेकिन सच कहूं तो मैं अपनी ज़िंदगी अपने ही तरीके से जीता हूं. मुझे इस बात की परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं या क्या कहते हैं.

    'अगर मैं किसी भेल पुरी वाले ठेले पर खड़ा हूं...'

    मैं आज भी खुद को एक आम आदमी ही मानता हूं और उसी तरह का व्यवहार करता हूं जैसे पहले करता था. लेकिन अब, कुछ जिम्मेदारियों और पॉजिशन में होने की वजह से पुलिसवाले हर जगह मेरे साथ होते हैं. कई बार उनसे कहता हूं कि थोड़ी दूरी बनाकर खड़े रहो.

    अब सोचिए, अगर मैं किसी भेल पुरी वाले ठेले पर खड़ा हूं और साथ में 15 पुलिसवाले आ जाएं, तो बाकी ग्राहक डरकर भाग जाते हैं. किसी होटल में जाता हूं, तो वहां भी आम लोगों की एंट्री सीमित कर दी जाती है. इससे मुझे अच्छा नहीं लगता, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मेरा आम लोगों से जुड़ाव बना रहे – जैसे पहले था, वैसे ही आज भी."

    ये भी पढ़ेंः Bharat 24 Conclave: सड़क हादसों पर नितिन गडकरी ने कहा- "कॉमन मैन का Human Behaviour बदलना जरुरी है..."