Bharat 24 Conclave: सड़क हादसों पर नितिन गडकरी ने कहा- "कॉमन मैन का Human Behaviour बदलना जरुरी है..."

    Bharat 24 Viksit Bharat 2047 Conclave: भारत 24 का खास कार्यक्रम विकसित भारत 2047 में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इनमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की. उन्होंने भारत 24 के खास कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बातचीत की.

    Bharat 24 Conclave: सड़क हादसों पर नितिन गडकरी ने कहा- "कॉमन मैन का Human Behaviour बदलना जरुरी है..."
    Image Source: Bharat 24 Viksit Bharat 2047 Conclave

    Bharat 24 Viksit Bharat 2047 Conclave: भारत 24 का खास कार्यक्रम विकसित भारत 2047 में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इनमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की. उन्होंने भारत 24 के खास कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बातचीत की. इसमें सड़क सुरक्षा का मुद्दा भी शामिल है. सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कॉमन मैन का ह्यूमन बिहेवियर बदलना है. 

    कैसे कंट्रोल करें ऐसी सिचुएशन 

    सड़क पर वाहन चलाते समय ओवरस्पीडिंग के दौरान कई हादसे होते हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया था. जिसमें एक कार चालक का एक्सीडेंट हुआ एक्सीडेंट के बाद चालक कार से निकलकर चिल्लाने लगा one more round चालक ऐसा कई बार चिल्लाया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री से ऐसे ही सिचुएशन को किस तरह कंट्रोल किया जाए इस पर चर्चा की गई. 

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चार बातें सामने आती हैं. पहला रोड इंजीनियरिंग और ऑटोवेल इंजीनियरिंग. उन्होंने कहा कि हमने इसमे जितने सुधार करने थे. सभी कर लिए हैं. अब एनफॉर्समेंट तीसरे पड़ान में आता है. उन्होंने कहा कि इंफॉर्समेंट में हमने कैमरे लगवाए, फाइन बढ़ाया. सब चीजें की. अब चौथी बात है एजुकेशन और बिहेवियर ऑफ द ह्यूमन. 

    अपने बिहेवियर में करना होगा बदलाव 

    सड़क हादसों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह हादसे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक इनसान अपने बिहेवियर में बदलाव नहीं करेगा. कई लोगों को देखा गया है कि बाइक पर बैठकर फोन पर बात करते हैं, कई लोग गाड़ी चलाते समय बात करते हैं. रेड सिग्नल में भी रोड के बीच में घुस जाते हैं. दारू पीकर कार नहीं चलाना. इसे धीरे- धीरे ट्रैक पर लाया जाएगा. 

    उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क हादसों से बचने के लिए कई प्रयास किए हैं. अभी हमने एक इसी ट्रैक में लाया कि अगर कोई कार चलाते समय सोया तो सायरन बजेगा. इस तरह कई बातों का सुधार किया जा रहा है. लेकिन जब तक ह्यूमन के बिहेवियर में बदलाव नहीं आएगा. तब तक बदलाव नहीं हो सकता है. 

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसे भी बदलने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जो बन गए अब उनका कुछ नहीं किया जा सकता है. लेकिन जो 11 वीं से 7वीं क्लास तक पढ़ने वाले छात्र हैं. जो बच्चे सड़क सुरक्षा को बरतने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें इसके महत्व को बताने के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम हमारी सरकार कर रही है. 

    टू- व्हीलर के साथ मिलेंगे दो हेल्मेट

    केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए कहा कि हमने तैयारी कर ली है. अब टू-व्हीलर यात्रियों के लिए हेल्मेट कंपलसरी होने वाला है. इस प्लान के अनुसार यदि आप नई बाइक या फिर स्कूटर की खरीदारी करते हैं, तो कंपनी की ओर से ग्राहक को ISI मार्क हेल्मेट दिए जाएंगे. ताकी गाड़ी पर चलने वाले दोनों लोग हेलमेट पहनें. उन्होंने  ये भी कहा कि रोड सेफ्टी में हम लंबे समय से काफी काम कर चुके हैं उसके बाद भी अभी सफलता नहीं मिली है. सिर्फ स्कूल के सामने ही हर साल 10 हजार बच्चों की मौत हो जाती है. जबकि, हर साल 1 लाख 80 हजार मौत रोड एक्सीडेंट में होती हैं. ऐसे में हम रोड सेफ्टी ऑडिट कर रहे हैं. ब्लैक स्पॉट का पता लगा रहे हैं.