मुंबई: जहां एक ओर देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ़ में पहुंचने की खुशी के बीच मुंबई इंडियंस (MI) की मालिक नीता अंबानी ने खिलाड़ियों को सावधानी और स्वास्थ्य सुरक्षा की अहमियत भी याद दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के बाद, वानखेड़े स्टेडियम में MI के घरेलू मुकाबले के समापन पर एक दिलचस्प और ज़िम्मेदार पल कैमरे में कैद हुआ. नीता अंबानी ने जसप्रीत बुमराह से हाथ मिलाने से पहले हैंड सैनिटाइज़र निकाल कर उनके हाथ साफ करवाए. यही नहीं, उन्होंने स्पिनर कर्ण शर्मा के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई.
खुशियों के बीच सतर्कता: खिलाड़ियों ने निभाई ज़िम्मेदारी
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में नीता अंबानी को टीम के खिलाड़ियों को हैंड सैनिटाइज़ करते देखा गया. बुमराह ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए पहले हाथ साफ किए, फिर हाथ मिलाया. यही नहीं, टीम के ऑलराउंडर दीपक चाहर को भी मैदान पर दौड़ते हुए देखा गया — वे खिलाड़ियों को सैनिटाइज़र की शीशियाँ दे रहे थे, ताकि सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर सकें. MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने तो ग्राउंड स्टाफ के आभार स्वरूप हाथ मिलाने के बजाय मुट्ठी टकरा कर सम्मान जताया, जो दर्शाता है कि टीम सिर्फ जीत नहीं, जिम्मेदारी भी निभा रही है.
Nita Ambani spotted reminding Jasprit Bumrah to sanitize his hands—light-hearted moments off the field!#MIvsDC #DCvsMI #DCvMI #MIvDC #MumbaiIndians #DelhiCapitals #IPL2025 #JaspritBumrah #NitaAmbani #TATAIPL pic.twitter.com/2eWdovimgz
— Yolo247 (@Yolo247Official) May 21, 2025
आईपीएल पर भी कोरोना की आंच
भारत में कोरोना संक्रमण फिर से चिंता का विषय बन रहा है. केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में केस बढ़ रहे हैं. मौजूदा समय में देश में कोविड-19 के 250 से अधिक सक्रिय मामले दर्ज हैं. IPL भी इसकी चपेट से अछूता नहीं रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रैविस हेड पॉजिटिव पाए जाने के कारण एक मुकाबले से बाहर हो चुके हैं.
प्लेऑफ़ की रेस में चमकी मुंबई इंडियंस
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने बुधवार की रात दमदार प्रदर्शन करते हुए 180/5 का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रन की पारी और नमन धीर के अंत में ताबड़तोड़ शॉट्स ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 121 रन पर सिमट गई. मुंबई के लिए मिशेल सेंटनर ने 3 विकेट झटके और जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के साथ जगह बना ली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई, दिल्ली को 59 रन से हराया, देखें प्वाइंट्स टेबल