IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई, दिल्ली को 59 रन से हराया, देखें प्वाइंट्स टेबल

    एक समय लीग तालिका में नीचे फंसी दिख रही मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री कर ली है.

    Mumbai became the fourth team to reach the playoffs
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    वानखेड़े: एक समय लीग तालिका में नीचे फंसी दिख रही मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री कर ली है. सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रनों की तूफानी पारी और गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने सीजन की शानदार वापसी करते हुए खुद को टॉप-4 में सुरक्षित जगह दिलाई.

    स्लो स्टार्टर से स्ट्रॉन्ग फिनिशर बनी मुंबई

    सीजन की शुरुआत में कमजोर नजर आई मुंबई इंडियंस ने आखिरी 8 में से 7 मुकाबले जीतकर जबरदस्त फॉर्म दिखाई. अब वो गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के साथ प्लेऑफ की चौथी टीम बन गई है.

    हालांकि, लीग चरण के मैच अभी बाकी हैं और प्लेऑफ में कौन किससे भिड़ेगा, इसका फैसला आखिरी राउंड के बाद ही होगा.

    सूर्यकुमार की चमक, नमन धीर की फिनिशिंग

    बल्लेबाजी की बात करें तो, मुंबई ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में नाबाद 73 रन जड़े जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अंत में नमन धीर ने सिर्फ 8 गेंदों पर 24 रन (2 चौके, 2 छक्के) बनाकर मुंबई की पारी को उड़ान दी.

    दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 21 गेंद में नाबाद 57 रन की साझेदारी की और अंतिम दो ओवरों में 48 रन बटोर डाले, जिससे दिल्ली के गेंदबाजों की रणनीति ध्वस्त हो गई.

    दिल्ली की शुरुआत से अंत तक संघर्ष

    181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही खराब रही. कप्तान फाफ डु प्लेसिस 6 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हो गए. केएल राहुल भी ट्रेंट बोल्ट के हाथों जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद दिल्ली की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई.

    समीर रिजवी (39), विपराज निगम (20) और आशुतोष शर्मा (18) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. टीम 18 ओवर में 121 रनों पर ऑलआउट हो गई.

    बुमराह और सेंटनर बने हीरो

    मुंबई की जीत के नायक उसके गेंदबाज रहे:

    • जसप्रीत बुमराह और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट झटके.
    • बोल्ट, चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
    • दिल्ली के बल्लेबाजों के पास मुंबई के स्पिन और पेस की रणनीति का कोई तोड़ नहीं था.

    वानखेड़े की असामान्य पिच

    • इस मैच में पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी, लेकिन मुंबई ने उससे बेहतर तालमेल दिखाया.
    • दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 25 रन देकर एक विकेट लिया.
    • मुकेश कुमार को दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने 48 रन लुटाए.

    दिल्ली की फील्डिंग भी कमजोर कड़ी साबित हुई, खासकर तब जब सूर्यकुमार यादव को 6 रन पर जीवनदान मिला — उसके बाद उन्होंने पूरा मैच पलट दिया.

    मुंबई की 11वीं प्लेऑफ एंट्री, दिल्ली फिर चूकी

    यह मुंबई इंडियंस की 11वीं बार प्लेऑफ में एंट्री है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन भी एक और अधूरा सपना बनकर रह गया.

    दिल्ली और मुंबई दोनों को अब अपना आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है, जहां प्लेऑफ की स्थितियां और साफ होंगी.

    ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तानी सेना स्टील की दीवार की तरह खड़ी रही...' फील्ड मार्शल बनने के बाद मुनीर ने फिर उगला जहर