Nimrat Kaur And Abhishek Bachchan: निमरत कौर उन चंद अभिनेत्रियों में से हैं जो न केवल अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपनी बेबाकी के लिए भी. पिछले साल उनकी और अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं के बाद अफवाहों का बाजार गर्म था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अब तक दोनों ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में निमरत कौर ने इन अटकलों पर अपना स्पष्ट और तीखा रुख जाहिर किया है.
"मैं सोशल मीडिया के लिए मुंबई नहीं आई थी"
न्यूज़18 के कार्यक्रम ‘शेषशक्ति’ में जब सोशल मीडिया ट्रोलिंग और अफवाहों पर सवाल किया गया, तो निमरत ने सीधा जवाब दिया, "मैं सोशल मीडिया चलाने या अफवाहों का जवाब देने के लिए इस इंडस्ट्री में नहीं आई. जब मैंने करियर शुरू किया था, तब तो सोशल मीडिया का नामोनिशान तक नहीं था. मेरे लिए एक्टिंग एक मकसद है, न कि ऑनलाइन चर्चा का हिस्सा बनना." ट्रोल्स पर कड़ा जवाब देते हुए कहा, “दया आती है उन पर.” निमरत ने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया जो इंटरनेट पर बिना तथ्यों के अफवाहें फैलाते हैं.
उनका कहना है,“मुझे उनके लिए सच में दुख होता है. जो लोग दूसरों की जिंदगी पर बेबुनियाद बातें फैलाते हैं, वे खुद शायद अपने जीवन में कुछ भी सार्थक नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग अपना समय और जीवन बर्बाद कर रहे हैं. मुझे उनके पालन-पोषण और परिवार के बारे में सोचकर भी अफसोस होता है.”
निजी जीवन पर नहीं, काम पर है ध्यान
अभिनेत्री ने आगे कहा कि वो इस शोरगुल से खुद को अलग रखती हैं, क्योंकि उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर है. उन्होंने कहा, "मुझे जिंदगी में बहुत कुछ करना है. मेरा रास्ता लंबा है और मेरे पास फुर्सत नहीं कि हर अफवाह या ट्रोल का जवाब दूं."
'दसवीं' से जुड़ा था विवाद
साल 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म दसवीं में निमरत कौर और अभिषेक बच्चन ने एक साथ काम किया था. फिल्म में निमरत ने अभिषेक की पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल न कर पाई हो, लेकिन इसकी कहानी और परफॉर्मेंस को समीक्षकों ने सराहा था. यहीं से दोनों कलाकारों के बीच रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन-रूस छोड़िए, ताइवान और चीन के बीच शुरू हुई जंग! जानें ड्रोन वॉर में कितनी मजबूत है ताइवान की आर्मी