वॉशिंगटन: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर हाल में दिए अपने बयानों पर खेद जताया है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि वह अपनी हालिया टिप्पणियों को लेकर पछता रहे हैं. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से सार्वजनिक रूप से तल्खी देखी जा रही थी, लेकिन मस्क के ताज़ा बयान से विवाद में नया मोड़ आ गया है.
मस्क ने क्या कहा?
मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में हाल ही में की गई कुछ टिप्पणियों पर पछतावा जाहिर करता हूं. शायद उस समय मैं बहुत आगे निकल गया था."
I regret some of my posts about President @realDonaldTrump last week. They went too far.
— Elon Musk (@elonmusk) June 11, 2025
दरअसल, मस्क और ट्रंप के बीच विवाद तब गहराया जब मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप की टैक्स नीति और सरकारी खर्चों की आलोचना की थी.
मस्क ने ट्रंप के महाभियोग (Impeachment) के समर्थन में भी पोस्ट किए, जिन्हें बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इतना ही नहीं, मस्क ने ट्रंप के जेफरी एपस्टीन से पुराने कथित संबंधों का भी हवाला दिया था, जिसे ट्रंप ने "झूठा और भ्रामक" बताया था.
ट्रंप की कड़ी प्रतिक्रिया
मस्क के बयानों के बाद ट्रंप ने तीखा जवाब देते हुए मस्क की कंपनियों को दी जा रही सरकारी सब्सिडी और अनुबंधों की समीक्षा की चेतावनी दी थी. ट्रंप ने कहा था, "मैंने एलन मस्क की हमेशा मदद की है. मुझे नहीं पता कि हमारे बीच आगे अच्छे संबंध रहेंगे या नहीं, लेकिन मैं उनसे बहुत निराश हूं."
नई पार्टी बनाने का दिया था संकेत
इस विवाद के बीच मस्क ने एक संभावित नई राजनीतिक पार्टी 'द अमेरिका पार्टी' बनाने के संकेत भी दिए थे. हालांकि, उन्होंने इसे लेकर औपचारिक घोषणा नहीं की. मस्क पहले राष्ट्रपति ट्रंप की कैबिनेट बैठकों में शामिल होते रहे हैं और राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी उनकी उपस्थिति रही थी. मस्क को ट्रंप प्रशासन के तहत सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख भी नियुक्त किया गया था और उन्होंने ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार में भी भागीदारी की थी.
रिश्तों में नरमी की उम्मीद?
मस्क के ताज़ा खेद व्यक्त करने के बाद राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि दोनों के रिश्तों में आने वाली दिनों में नरमी देखी जा सकती है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप मस्क के इस यू-टर्न को किस तरह लेते हैं और क्या भविष्य में दोनों फिर से एक साथ खड़े नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ट्रंप, वेंस, एलन मस्क... अल कायदा ने जारी की अपनी मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट, इनकी हत्या का किया आह्नान