बिहार में हाईटेक खेती से बदलेगी किसानों की तकदीर, नीतीश सरकार ने शुरू की नई योजना

    बिहार सरकार ने खेती को आधुनिक और लाभकारी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. नई योजना ‘पॉपुलराइजेशन ऑफ एरियल स्प्रे ऑफ पेस्टिसाइड एंड लिक्विड फर्टिलाइजर बाय ड्रोन’ को मंजूरी दी गई है.

    new scheme has been launched to promote high-tech farming in Bihar
    Image Source: ANI

    Bihar News: बिहार की धरती पर अब सिर्फ उम्मीदें नहीं, हकीकत में तब्दील हो रहे हैं सपने. कभी विकास से दूर समझे जाने वाले इलाकों में अब सरकार की योजनाओं का असर जमीन पर नजर आने लगा है. महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए बनाई गई योजनाएं अब सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बदल रही हैं.

    किसानों को मिलेगी तकनीक की ताकत

    बिहार सरकार ने खेती को आधुनिक और लाभकारी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. नई योजना ‘पॉपुलराइजेशन ऑफ एरियल स्प्रे ऑफ पेस्टिसाइड एंड लिक्विड फर्टिलाइजर बाय ड्रोन’ को मंजूरी दी गई है. इसके तहत किसानों को ड्रोन के इस्तेमाल के लिए सब्सिडी दी जाएगी. मुफ्त प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 368.65 लाख रुपये का बजट तय किया है. यह पहल खेती को न केवल आधुनिक बनाएगी बल्कि सुरक्षित और पर्यावरण-संवेदनशील भी बनाएगी.

    वृद्धजन पेंशन योजना में तीन गुना बढ़ोतरी

    बिहार सरकार ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “वृद्धजन समाज का गौरव हैं और उनकी गरिमा बनाकर रखना सरकार की प्राथमिकता है.” अब इस योजना से 50 लाख लाभार्थी सीधे जुड़ चुके हैं, और जुलाई से ही उन्हें बढ़ी हुई राशि मिलेगी.

    युवाओं को उड़ान दे रहा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

    2016 में शुरू की गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अब बिहार के लाखों युवाओं को शिक्षा की नई दिशा दे रही है. इस योजना के तहत छात्रों को 4 लाख रुपये तक का शैक्षणिक ऋण मिलता है. इसका उद्देश्य है कि कोई भी छात्र सिर्फ पैसे की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न रह जाए. लोन का भुगतान कोर्स पूरा करने और नौकरी मिलने के बाद करना होता है.

    महिलाओं की स्थिति में बड़ा सुधार

    मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जैसी स्कीमें अब जमीनी स्तर पर असर दिखा रही हैं. इससे लड़कियों की शिक्षा, पोषण और विवाह जैसे मुद्दों पर सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.

    ये भी पढ़ें: इंटर्नशिप करने पर अब मिलेगी हर महीने आर्थिक मदद, जानें 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना' की पूरी जानकारी