GST Rate Cuts: त्योहारों की दस्तक के साथ ही केंद्र सरकार ने देशवासियों को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है. 22 सितंबर 2025 से लागू हो रही नई जीएसटी दरें आम जनता की जेब पर सीधा असर डालेंगी, और इस बार राहत भरी! नवरात्रि की शुरुआत, दीपावली की तैयारियां और बिहार में छठ पूजा जैसे खास मौकों से ठीक पहले जीएसटी में की गई यह कटौती, न केवल घरेलू बजट को राहत देगी बल्कि चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कदम को "खुशियों का डबल धमाका" कहा है, एक तरफ त्योहारी खरीदारी को बढ़ावा, दूसरी ओर बिहार चुनावों से पहले लोगों का भरोसा जीतने की रणनीति.