अब क्या करेंगे Youtube और इंस्टाग्राम? Netflix ले आया ऐसा फीचर; कंपनी का बढ़ जाएगा कॉम्पिटिशन

    Netflix Short Videos: शॉर्ट वीडियो का क्रेज आज हर उम्र के लोगों में देखा जा सकता है. बच्चे हों या बुज़ुर्ग, सभी Instagram Reels और YouTube Shorts पर स्क्रॉल करते नज़र आते हैं. लेकिन अब इस रेस में एक और दिग्गज प्लेटफॉर्म उतरने वाला है Netflix.

    Netflix soon to launching shorts feature on application
    Image Source: Freepik

    Netflix Short Videos: शॉर्ट वीडियो का क्रेज आज हर उम्र के लोगों में देखा जा सकता है. बच्चे हों या बुज़ुर्ग, सभी Instagram Reels और YouTube Shorts पर स्क्रॉल करते नज़र आते हैं. लेकिन अब इस रेस में एक और दिग्गज प्लेटफॉर्म उतरने वाला है Netflix.

    नेटफ्लिक्स अब यूजर्स को ऐप पर ही शॉर्ट, वर्टिकल वीडियो कंटेंट दिखाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स को किसी अन्य ऐप पर स्विच करने की ज़रूरत न पड़े. इस बदलाव का मकसद है. यूजर एंगेजमेंट को बढ़ाना और मोबाइल दर्शकों को ज्यादा देर तक बांधे रखना.

    Netflix Short Videos: ‘Top Picks’ का नया अंदाज़

    इस नए फीचर के तहत नेटफ्लिक्स ऐप में एक स्पेशल टैब जोड़ा जाएगा, जिसमें यूजर्स रील्स की तरह वीडियो क्लिप्स को ऊपर-नीचे स्वाइप करके देख सकेंगे. इन क्लिप्स को रैंडम नहीं, बल्कि “आज के टॉप पिक्स फॉर यू” सेक्शन से लिया जाएगा, जिससे हर यूजर को उसकी पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड क्लिप्स देखने को मिलेंगी.

    यूजर्स न सिर्फ वीडियो को पसंद कर सकेंगे, बल्कि उन्हें सेव, शेयर, और दोबारा देखने के लिए मार्क भी कर पाएंगे — बिल्कुल Instagram और YouTube की तरह, लेकिन Netflix टच के साथ.

    भारत में कब होगा लॉन्च? 

    फिलहाल नेटफ्लिक्स इस फीचर को अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट कर रहा है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे iOS और Android यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. भारत जैसे बड़े मार्केट में इसकी लॉन्चिंग की अभी कोई निश्चित तारीख तो नहीं है, लेकिन जिस रफ्तार से नेटफ्लिक्स अपने फीचर्स ग्लोबली एक्सपैंड करता है, उससे ये तय है कि भारतीय यूजर्स को भी जल्द यह सुविधा मिल सकती है.

    शॉर्ट वीडियो = लंबा एंगेजमेंट

    YouTube Shorts और Instagram Reels की लोकप्रियता को देखते हुए नेटफ्लिक्स का यह कदम रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है. कंपनी अब केवल लंबी मूवीज़ या सीरीज़ पर निर्भर नहीं रहना चाहती, बल्कि शॉर्ट फॉर्मेट के ज़रिए माइक्रो-कंटेंट की दुनिया में भी अपनी जगह बनाना चाहती है.