Apple ने ठगों की साजिश को किया फेल, यूज़र्स की जेब से उड़ने वाले थे 77 हजार करोड़, कंपनी ने ऐसे बचाए

    Apple ने हाल ही में अपनी वार्षिक App Store Fraud Analysis रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया कि बीते पांच सालों में कंपनी ने करीब 9 अरब डॉलर (यानी लगभग 75 हजार करोड़ रुपये) की ऑनलाइन ठगी को वक्त रहते रोक लिया. इतना ही नहीं, 2024 में ही करीब 2 अरब डॉलर (16,600 करोड़ रुपये) की ठगी से यूज़र्स को सुरक्षित रखा गया.

    apple protect iphone users from app store fraud reveal in fraud analysis report
    Image Source: Social Media

    Tech News: iPhone यूज़र्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. जिन लोगों को ऐप स्टोर पर नकली ऐप्स और ऑनलाइन धोखाधड़ी का डर सताता है, उनके लिए Apple ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ टेक्नोलॉजी ही नहीं, सुरक्षा के मामले में भी सबसे आगे है.

    Apple ने हाल ही में अपनी वार्षिक App Store Fraud Analysis रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया कि बीते पांच सालों में कंपनी ने करीब 9 अरब डॉलर (यानी लगभग 75 हजार करोड़ रुपये) की ऑनलाइन ठगी को वक्त रहते रोक लिया. इतना ही नहीं, 2024 में ही करीब 2 अरब डॉलर (16,600 करोड़ रुपये) की ठगी से यूज़र्स को सुरक्षित रखा गया.

    Apple ने ठगों की चाल पर फेरा पानी

    Apple ने दिखा दिया कि तकनीक को गलत हाथों में जाने से रोकना सिर्फ मुमकिन ही नहीं, ज़रूरी भी है. Apple के सख्त एंटी-फ्रॉड सिस्टम ने 2024 में 1.46 लाख डेवलपर अकाउंट्स को खत्म किया. इसके अलावा 1.39 लाख डेवलपर रजिस्ट्रेशन को खारिज किया. साथ ही साथ 10 हजार नकली ऐप्स को ब्लॉक किया गया जो पॉपुलर ऐप्स की नकल बनाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे थे.

    सख्त स्क्रीनिंग, जीरो टॉलरेंस

    Apple ऐप स्टोर पर हर ऐप को गहराई से रिव्यू करता है. साल 2024 में कुल 77 लाख ऐप्स की जांच की गई, जिसमें से 19 लाख ऐप्स को सिक्योरिटी टेस्ट में फेल कर दिया गया. यानी जो ऐप यूज़र की सुरक्षा में सेंध लगा सकता था, वो स्टोर तक पहुंच ही नहीं पाया.

    फर्जी अकाउंट्स पर कसा शिकंजा

    ऑनलाइन फ्रॉड में सबसे बड़ा रोल फर्जी अकाउंट्स का होता है. Apple ने 7.11 करोड़ फर्जी अकाउंट बनाने की कोशिशें विफल कर दीं. इसके साथ ही 12.9 करोड़ से ज्यादा संदिग्ध अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया.

    यूज़र्स को दिया भरोसे का डिजिटल कवच

    Apple की यह रिपोर्ट इस बात का सबूत है कि कंपनी केवल डिवाइस नहीं बेचती, बल्कि अपने यूज़र्स को सुरक्षित डिजिटल अनुभव भी देती है. जब ऑनलाइन धोखाधड़ी का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है, तब Apple का यह रुख बाकी कंपनियों के लिए भी एक मिसाल है.

    ये भी पढ़ें: AI ने भी दिखा दिए अपने तेवर, पहली बार इंसान की बात मानने से किया इनकार, मस्क ने बताया खतरनाक