ना हीरो, ना हिरोइन... फिर भी इस मूवी ने छाप डाले 18000 करोड़ से ज्यादा, जानें कैसे बनी सबसे कामयाब फिल्म

    इस साल एक चाइनीज एनिमेटेड फिल्म ने सबको चौंका दिया है. वो फिल्म है Ne Zha 2, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए बल्कि Star Wars, Titanic और Avatar जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.

    Ne Zha 2 Becomes Highest-Grossing Chinese Animated Film Worldwide
    Image Source: Social Media

    जब भी किसी फिल्म की ग्लोबल कमाई की बात होती है, तो हॉलीवुड का नाम सबसे पहले लिया जाता है. Marvel से लेकर Fast & Furious तक, हर साल करोड़ों डॉलर की कमाई करने वाली फिल्में हॉलीवुड से आती हैं. लेकिन इस साल एक चाइनीज एनिमेटेड फिल्म ने सबको चौंका दिया है. वो फिल्म है Ne Zha 2, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए बल्कि Star Wars, Titanic और Avatar जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.

    हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को पछाड़ा

    साल 2025 में हॉलीवुड से कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं – सुपरमैन, मिशन इम्पॉसिबल, एफ1, और फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी हाई बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं. मगर चाइनीज डायरेक्टर जियाओजी की एनिमेटेड फिल्म Ne Zha 2 ने बाज़ी मार ली.

    महज 800 करोड़ के बजट में बनी फिल्म

    Ne Zha 2 को करीब 80 मिलियन डॉलर (800 करोड़ रुपये) के बजट में बनाया गया था. लेकिन इसने जितनी कमाई की, वो किसी ने सोची भी नहीं थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2 बिलियन डॉलर (करीब 18000 करोड़ रुपये) की ऐतिहासिक कमाई कर डाली.

    Inside Out 2 और Avatar को छोड़ा पीछे

    यह फिल्म Inside Out 2 जैसी एनिमेशन फिल्मों को भी पछाड़ चुकी है. इतना ही नहीं, Star Wars, Titanic, और Avatar जैसी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों को भी Ne Zha 2 ने पीछे छोड़ दिया है. इससे साफ है कि ग्लोबल ऑडियंस अब सिर्फ हॉलीवुड तक सीमित नहीं रही.

    कहानी में है चाइनीज फोकलोर का तड़का

    Ne Zha 2 की कहानी एक पौराणिक योद्धा Ne Zha के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म 2021 में आई पहली फिल्म Ne Zha का सीक्वल है. इसमें चाइनीज फोकलोर और कल्चर का बेहतरीन मेल है, जो दर्शकों को बांधे रखता है.

    भारत में भी रिलीज़ हुई थी फिल्म

    Ne Zha 2 भारत में अप्रैल 2025 में रिलीज़ हुई थी और यहां भी इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसकी एनीमेशन क्वालिटी और यूनिक स्टोरीटेलिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

    ये भी पढ़ें: अचानक कैसे हुआ कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन? क्या है मौत के पीछे की असली वजह