बिहार चुनाव में NDA की सुनामी, पावर स्टार पवन सिंह की आई पहली प्रतिक्रिया; जानें क्या कहा

    Pawan Singh On Bihar Election: बिहार की राजनीति में आज हलचल चरम पर है. वोटों की गिनती आगे बढ़ते ही चुनावी तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है और यह तस्वीर एनडीए के लिए किसी सुनहरे पोस्टर से कम नहीं. 243 सीटों के रुझानों ने साफ संकेत दे दिया है कि बिहार में सत्ता की चाबी एक बार फिर एनडीए के हाथों में जाएगी. 

    NDA tsunami in Bihar elections power star Pawan Singh first reaction Know what was said
    Image Source: ANI/ File

    Pawan Singh On Bihar Election: बिहार की राजनीति में आज हलचल चरम पर है. वोटों की गिनती आगे बढ़ते ही चुनावी तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है और यह तस्वीर एनडीए के लिए किसी सुनहरे पोस्टर से कम नहीं. 243 सीटों के रुझानों ने साफ संकेत दे दिया है कि बिहार में सत्ता की चाबी एक बार फिर एनडीए के हाथों में जाएगी. 

    दो सौ से ज़्यादा सीटों पर बढ़त दर्ज करते हुए गठबंधन ने प्रचंड बहुमत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने अपना पहला रिएक्शन देकर राजनीतिक चर्चाओं को और गर्म कर दिया है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

    NDA की जीत पर जनता को धन्यवाद

    चुनावी रुझानों के बीच पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नज़र आ रहे हैं.

    पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बिहार की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद. बिहार के जन-जन का हृदय से आभार." साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी जोड़कर अपनी खुशी और कृतज्ञता जताई. पोस्टर पर लिखा था, "NDA ही बिहार का भरोसा, NDA ही बिहार का भविष्य." उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा पकड़ ली है.

    क्या पवन सिंह का गाना रहा गेमचेंजर?

    चुनाव से पहले पवन सिंह का गाया गाना, "जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हिट होई" पूरा बिहार गुनगुना रहा था. इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर गांव-गांव तक एनडीए के नैरेटिव को मजबूत किया. यूट्यूब पर इसे लाखों बार देखा गया और यह चुनावी माहौल में एक तरह से एनडीए का अनौपचारिक थीम सॉन्ग बन गया. कई राजनीतिक विशेषज्ञ मान रहे हैं कि एनडीए की चुनावी हवा को तेज करने में इस गाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

    बिहारभर में पवन सिंह की रैलियां

    बीजेपी ने पवन सिंह को इस बार स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया था. उन्होंने कई जिलों में रैलियां कीं, रोड शो किए और मंच से लगातार दावा किया कि “NDA पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा.” अब रुझान दिखा रहे हैं कि उनका दावा सिर्फ चुनावी नारा नहीं था, बल्कि एक सही भविष्यवाणी साबित हो रहा है.

    रिकॉर्ड जीत की ओर NDA, कितनी सीटें मिलेंगी?

    2025 के मुकाबले इस बार एनडीए के प्रदर्शन में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. जेडीयू, जो 2020 में 43 सीटों पर सिमट गई थी, इस बार 75 से ऊपर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 90 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर बढ़ रही है.

    महागठबंधन की हालत बेहद कमजोर: 

    कांग्रेस: 4 सीटों पर आगे

    आरजेडी: मात्र 27 सीटों पर लीड

    एनडीए 200 से ज्यादा सीटें पार कर चुका है और देर शाम तक अंतिम आंकड़े तस्वीर को पूरी तरह साफ कर देंगे.

    यह भी पढ़ें- सुशासन की जीत हुई... बिहार चुनाव के रिजल्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा