जापान की यात्रा पर रवाना हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, रक्षा मंत्री से करेंगे मुलाकात

    नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी 30 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक जापान की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए हैं.

    Navy Chief Admiral Dinesh Tripathi left for Japan visit
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    नई दिल्ली: नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी 30 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक जापान की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए हैं. यह यात्रा भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है, जो समुद्री सहयोग को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए 'विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी' को गहरा करने के अनुरूप है.

    इस यात्रा के दौरान, सीएनएस का रक्षा मंत्री नकातानी जनरल, रक्षा उप मंत्री मसुदा काजुओ सहित वरिष्ठ जापानी सरकारी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करने का कार्यक्रम है, तथा वह जापान समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल सैतो अकीरा के साथ बैठक करेंगे.

    जेएमएसडीएफ इकाइयों का भी दौरा करेंगे नौसेना प्रमुख

    चर्चा में रक्षा सहयोग के व्यापक क्षेत्रों को शामिल किए जाने की उम्मीद है, जिसमें समुद्री सुरक्षा, तकनीकी सहयोग और नौसैनिक तालमेल व अंतर-संचालन को मज़बूत करने के नए अवसरों की पहचान पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा. नौसेना प्रमुख जेएमएसडीएफ इकाइयों का भी दौरा करेंगे और फुनाकोशी जेएमएसडीएफ बेस पर आत्मरक्षा बेड़े के कमांडर-इन-चीफ के साथ बातचीत करेंगे.

    एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी की जापान यात्राएँ मैत्री और रक्षा सहयोग के बंधनों को और प्रगाढ़ करने के लिए तत्पर हैं, जिससे साझा सामरिक और समुद्री हितों के प्रमुख क्षेत्रों में आपसी समझ को बढ़ावा मिलेगा. यह यात्रा समय-परीक्षित भारत-जापान मैत्री की पुष्टि करती है, जो पारस्परिक सम्मान, समुद्री विश्वास और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए एक साझा दृष्टिकोण पर आधारित है.