Vinay Narwal's Father On Operation Mahadev: कश्मीर की वादियों में सोमवार का सूरज न्याय और वीरता की नई कहानी लेकर उगा. श्रीनगर के दाचीगाम मूलनार जंगल में भारतीय सुरक्षा बलों ने एक सटीक और साहसिक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकियों में वही खूंखार नाम शामिल है जिसने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी, सुलेमान उर्फ सुलेमानी उर्फ हाशिम मूसा.
इस साहसिक अभियान का नाम था, "ऑपरेशन महादेव". जैसे ही इस कार्रवाई की खबर सामने आई, शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल की प्रतिक्रिया देश के हर नागरिक के दिल को छू गई.
"मैं उन्हें सलाम करता हूं":
राजेश नरवाल, जिनके बेटे विनय को आतंकियों ने उसके हनीमून के दौरान नजदीक से गोली मार दी थी, ने सेना की इस जवाबी कार्रवाई पर कहा, "मैं सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सलाम करता हूं. उन्होंने जान की परवाह किए बिना जो किया, वो कोई आसान काम नहीं है. उन्हें इसके लिए सम्मानित किया जाना चाहिए." उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह शुरू से ही इस बात पर अडिग थे कि हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि हमारी सेना एक दिन इन दरिंदों को मिटा देगी – और आज वह दिन है."
पहलगाम का दर्द, आज बना फख्र की बात
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, भारतीय नौसेना के एक होनहार अफसर थे. कुछ ही दिन पहले विवाह बंधन में बंधे विनय अपनी पत्नी हिमांशी के साथ पहलगाम घूमने गए थे, जब आतंकियों ने उन्हें बैसरन घाटी में निशाना बनाया. उस हमले में 26 बेगुनाह लोग मारे गए, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. राजेश नरवाल का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद, सरकार और सेना ने जो सख्ती दिखाई, उसने आतंकवादियों को स्पष्ट संकेत दिया था, "अब भारत चुप नहीं बैठेगा. अगली बार हमला करने से पहले ये आतंकी सौ बार सोचेंगे."
आतंक के अंधेरे में एक तगड़ा वार
सेना को इन आतंकियों के लोकेशन का सुराग तब मिला, जब पहलगाम हमले में इस्तेमाल किए गए सैटेलाइट फोन के सिग्नल ट्रेस हुए. इसके बाद शुरू हुआ 'ऑपरेशन महादेव', जिसमें विशेष पैरा कमांडो यूनिट ने जंगल में घात लगाकर आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकियों में सुलेमान उर्फ आसिफ उर्फ मूसा (मास्टरमाइंड) और उसके दो पाकिस्तानी साथी, जो हमले के मुख्य ऑपरेशन में शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Deoghar Accident: बस की ट्रक से हुई टक्कर, 18 कांवड़ियों की मौत; देवघर में हुआ बड़ा हादसा