कौन हैं Narayan Jagadeesan? जिन्हें पंत की जगह टीम इंडिया में किया गया शामिल, धोनी की टीम में रहे शामिल

    Narayan Jagadeesan: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है.

    Narayan Jagadeesan who replace rishabh pant in ind vs eng fifth test
    Image Source: ANI/ File

    Narayan Jagadeesan: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है. फैंस के चहेते विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पांचवां टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने रविवार (27 जुलाई) को आधिकारिक रूप से यह जानकारी साझा की कि पंत को पैर की चोट के चलते अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.

    हालांकि पंत के प्रदर्शन को देखते हुए ये खबर निराशाजनक जरूर है, लेकिन बोर्ड और टीम प्रबंधन ने उनकी फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया. अब उनकी जगह एक नया चेहरा भारत की टेस्ट टीम में तमिलनाडु के प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज़ नारायण जगदीशन जुड़ गए हैं।

    जोश से भरा एक शांत चेहरा

    29 वर्षीय नारायण जगदीशन के लिए यह मौका किसी सपने के सच होने जैसा है. उन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. वे जल्द ही इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे और ध्रुव जुरेल के साथ अंतिम एकादश में जगह के लिए मुकाबला करेंगे.

    फर्स्ट क्लास करियर: 52 मैचों में 3373 रन

    औसत: 47.50

    शतक / अर्धशतक: 10 शतक और 14 अर्धशतक

    रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उनका प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है. तमिलनाडु के लिए उन्होंने 8 मैचों में 674 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका औसत 56.16 का रहा, जो विकेटकीपर बल्लेबाजों में भारत के टॉप परफॉर्मर्स में से एक है. आईपीएल में भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपने मौके भुनाने की कोशिश की है. हालांकि अनुभव सीमित रहा, लेकिन अब रेड बॉल क्रिकेट में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका उनके पास है.

    चोट से पहले शानदार फॉर्म में

    ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाया था. सात पारियों में उन्होंने 479 रन बनाए:

    हेडिंग्ले टेस्ट: 134 और 118

    एजबेस्टन टेस्ट: 25 और 65

    लॉर्ड्स टेस्ट: 74 और 9

    मैनचेस्टर टेस्ट (चोटिल होने के बावजूद): 54 रन की जुझारू पारी

    उनका आत्मविश्वास, आक्रामकता और मैच-चेंजर अंदाज भारत की बल्लेबाज़ी लाइनअप की रीढ़ बन चुका था. हालांकि अब पांचवें टेस्ट में उनका न होना भारत के लिए एक बड़ी कमी होगा.

    ईशान किशन क्यों नहीं?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत की अनुपस्थिति में ईशान किशन को विकल्प माना जा रहा था, लेकिन वे टखने की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए. ऐसे में सेलेक्टर्स को जगदीशन के अनुभव और हालिया फॉर्म पर भरोसा जताना पड़ा.

    क्या पांचवें टेस्ट में भारत रचेगा इतिहास?

    अब जबकि सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है, भारत के पास आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज ड्रॉ करने का मौका है. पंत की गैरमौजूदगी टीम को जरूर प्रभावित कर सकती है, लेकिन यह नए खिलाड़ियों को चमकने का मंच भी प्रदान करता है. नारायण जगदीशन इस मौके को कैसे भुनाते हैं, इस पर सभी की निगाहें होंगी.

    ये भी पढ़ें- कश्मीर का नाम लेकर ट्रंप के करीब पहुंचा पाकिस्तान, क्या चीन को देगा धोखा? जानिए इशाक डार ने क्या कहा