नागार्जुन बोले: "कुबेर सिर्फ फिल्म नहीं, शेखर कम्मुला का जुनून है!"

    तेलुगु, तमिल और हिंदी - समुद्र तट में आ रही है कुबेरा, और कह सकते हैं कि ये फिल्म बॉर्डर नहीं, जवानों को जोड़ेगी।

    Nagarjuna says Kuberaa is not just a film
    नागार्जुन

    हैदराबाद में कुबेर का प्री-रिलीज इवेंट बना इमोशंस और एंटरटेनमेंट का फुल टॉस! स्टार्स से सजी इस शाम में फिल्म की टीम ने अपनी पैशन और मेहनत को सलाम किया।

    मंच पर आये नागार्जुन और छा गये! धनुष ने कहा, "भाई, मेरे साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैंने फिल्में देखीं, और सेट पर बहनों ने जो ट्रांसफॉर्मेशन देखा... उफ्फ, आउटस्टैंडिंग! भगवान श्रीकृष्ण और भी सफलता और शोहरत दे!"

    लेकिन असली महफिल तो शेखर कम्मुला ने लूट ली - और नागार्जुन ने ये फ्रैंक माना। उन्होंने कहा, "कुबेर मेरी फिल्म नहीं, धनुष की नहीं, रश्मिका की भी नहीं... ये बिल्कुल शेखर की फिल्म है। हम सब तो उनके किरदार हैं। वो कमाल के कैप्टन हैं, ना सिर्फ खुद का कंफर्ट जोन रिलीज चाहते हैं, बल्कि हमें भी आउट आउट करते हैं।"

    "सबसे बाद में ऐसा लगा कि टीमवर्क नाम की चीज़ असल में है। ये अनुभव अलग ही स्तर का था।" कुबेर का निर्देशन नेशनल नेशनल विनर शेखर कम्मुला ने किया है और इसमें नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना एक से बढ़कर एक अवतार हैं। म्यूजिक दिया है रॉकस्टार डीएसपी यानी देवी श्री प्रसाद ने - मतलब धुनों का भी होगा हंगामा!

    इस बड़े बजट की फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव (श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले)। साथ ही विपुल अग्रवाल और मनीष वशिष्ठ को-प्रोड्यूसर हैं। उत्तर भारत में फिल्म प्रजेंट मुगाफी, जो नॉर्थ की डिस्ट्रीब्यूशन की कमान भी संभाल रही है।

    तेलुगु, तमिल और हिंदी - समुद्र तट में आ रही है कुबेरा, और कह सकते हैं कि ये फिल्म बॉर्डर नहीं, जवानों को जोड़ेगी। तो 20 जून 2025, मार्क कर लो - थिएटर्स में आ रहा है कुबेरा, जहां स्टोरीटेलिंग होगी सुपरहिट, और किरदार होगा दिल जीतने वाले!

    ये भी पढ़ेंः भारत के 'ब्रह्मास्त्र' से फोर्डो परमाणु केंद्र पर हमला करेगा इजरायल? जानिए ईरान में कैसे तबाही मचा सकता है ब्रह्मोस