Nag Panchami 2025: सावन का महीना, हर तरफ हरियाली, भक्तों की शिव आराधना, और वातावरण में गूंजता हर हर महादेव का स्वर. यह वो समय होता है जब प्रकृति भी मानो शिव भक्ति में डूबी होती है. लेकिन क्या आपने कभी इस पावन माह में सांप या नाग देवता की छवि देखी है या तो वास्तविक जीवन में या फिर सपनों में?
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि सावन में सांप दिखना शुभ होता है या अशुभ? आइए इस रहस्यमयी विषय पर गहराई से नजर डालते हैं.
सावन में असली सांप का दिखना
सावन में यदि आपको वास्तविक जीवन में सांप दिखाई देता है तो इसे अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है. यह कोई संयोग नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक संदेश होता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, नाग भगवान शिव के गले का अलंकरण हैं. इसलिए सावन जैसे विशेष समय में उनका दिखना यह दर्शाता है कि महादेव आपसे प्रसन्न हैं.
यह धन-लाभ, मान-सम्मान और मनोकामनाओं की पूर्ति का संकेत माना जाता है. कई बार यह संकेत देता है कि आपके जीवन में कोई बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आने वाला है.
सपने में नाग देवता या सांप का दिखना
अगर आप किसी रात सपने में सांप को देखते हैं, चाहे रेंगता हुआ हो या फिर नाग देवता की मूर्ति के रूप में तो इसे सामान्य सपना मत समझिए. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह संकेत है कि आपकी आध्यात्मिक शक्ति जाग्रत हो रही है और भगवान शिव की आप पर विशेष कृपा बनी हुई है. यह सपना दर्शाता है कि धन, समृद्धि और मानसिक शांति आपके जीवन में प्रवेश करने वाली है. यह भी माना जाता है कि कोई रुका हुआ कार्य सफल होने वाला है, या फिर किसी बड़ी बाधा का समाधान निकलेगा.
मरा हुआ सांप देखना
जहां जीवित सांप को देखना सौभाग्य का प्रतीक है, वहीं यदि आप सावन में सपने में या असल में मरा हुआ सांप देखते हैं, तो यह थोड़ा सतर्क करने वाला संकेत होता है. यह दर्शाता है कि आपके जीवन में कोई नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती है या कोई परेशानी दस्तक दे सकती है. ऐसे में आपको ध्यान, पूजा और शिव अभिषेक के ज़रिए अपनी ऊर्जा को शुद्ध करने की सलाह दी जाती है.
क्या करें अगर आपको सांप दिखाई दे?
डरें नहीं, बल्कि भगवान शिव का स्मरण करें.
"ॐ नमः शिवाय" का जाप करें और मन को शांत रखें.
यदि यह सपना है, तो सुबह उठकर जल चढ़ाएं शिवलिंग पर और प्रार्थना करें.
ये भी पढ़ें- Deoghar Accident: बस की ट्रक से हुई टक्कर, 18 कांवड़ियों की मौत; देवघर में हुआ बड़ा हादसा