Muhammad Yunus can Arrest : अरेस्ट किए जा सकते हैं मोहम्मद यूनुस

    Muhammad Yunus can be arrested

    Bangladesh Crisis: बांग्लादेश इन दिनों फिर से राजनीतिक तूफान के मुहाने पर खड़ा है. अंतरिम सरकार के मुखिया और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को लेकर देश में एक बार फिर सत्ता संघर्ष उभर आया है. राजनीतिक गलियारों से लेकर सड़कों तक हलचल है — और चर्चा इस बात की है कि क्या यूनुस इस्तीफा देंगे या सेना उन्हें हटाएगी?

    सेना और अंतरिम नेतृत्व में खुली तनातनी

    पिछले कुछ हफ्तों में अंतरिम सरकार और सेना के बीच विवाद का स्वरुप अब सार्वजनिक हो चुका है. 2009 में हुए सेना विद्रोह में दोषी करार दिए गए करीब 300 कैदियों की रिहाई से बवाल मच गया. सेना ने इसे “न्याय के साथ विश्वासघात” बताया, जबकि यह फैसला यूनुस सरकार के नेतृत्व में लिया गया. यह घटना दोनों संस्थाओं के बीच बढ़ते अविश्वास की बड़ी वजह बनी.