आईपीएल 2025 में एमएस धोनी ने कप्तान की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन उनकी वापसी ज्यादा खास नहीं रही. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में धोनी भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने टीम की कमान संभाली थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी में कोई सुधार नहीं हुआ.
चेन्नई की बुरी हालत, धोनी भी नहीं चले
चेन्नई इस सीजन में बुरी तरह से जूझ रही है. टीम ने अब तक 5 में से 4 मैच हार दिए हैं. फैंस को उम्मीद थी कि धोनी की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन सुधरेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही और टीम सिर्फ 72 रन पर 7 विकेट गंवा बैठी.
धोनी का विवादास्पद आउट
धोनी इस मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. फैंस को उम्मीद थी कि वो कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को बचाएंगे, लेकिन स्पिनर सुनील नरेन ने उन्हें LBW कर दिया. अंपायर ने धोनी को आउट दे दिया, लेकिन यह आउट विवादों में घिर गया. कई लोगों को लगा कि शायद गेंद विकेट पर नहीं लगी थी, लेकिन धोनी को रेफरल नहीं लेने का मौका मिला.
चेन्नई के लिए चिंता बढ़ी
टीम लगातार हार रही है और बल्लेबाजी कमजोर है. धोनी की कप्तानी में भी कोई खास बदलाव नहीं दिखा. अब देखना होगा कि चेन्नई आगे के मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है. फैंस को उम्मीद है कि धोनी और टीम जल्द ही फॉर्म में आएंगे.
DRS लेने के बाद भी नहीं मिली राहत
धोनी ने LBW के फैसले को चुनौती देने के लिए तुरंत DRS ले लिया. थर्ड अंपायर ने स्नीकोमीटर की मदद से फैसला लिया, जहाँ दिखा कि गेंद के बल्ले के पास पहुँचते समय स्नीकोमीटर पर कुछ हलचल हुई. ऐसा लगा कि शायद बल्ले से गेंद लगी होगी और धोनी बच जाएँगे. लेकिन अंपायर ने कहा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, और बॉल ट्रैकिंग से साफ था कि गेंद स्टंप्स पर जा रही थी. इसलिए धोनी को आउट दे दिया गया. वे सिर्फ 4 गेंदों में 1 रन बना सके.
कोच फ्लेमिंग ने उठाए सवाल
धोनी ने अंपायर से कोई बहस नहीं की, लेकिन CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने फील्ड अंपायर से इस फैसले पर सवाल किया. सभी को हैरानी थी कि अगर बल्ले और गेंद का कोई कनेक्शन नहीं था, तो स्नीकोमीटर पर हुई हलचल क्यों दिखी? थर्ड अंपायर ने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
क्या हो सकती है वजह?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्नीकोमीटर पर दिखने वाली हलचल सिर्फ बल्ले-गेंद के कनेक्शन से ही नहीं होती. हो सकता है कि यह आवाज धोनी के पैरों की मूवमेंट या किसी और वजह से आई हो. लेकिन इस फैसले ने मैच में विवाद पैदा कर दिया. फैंस और टीम के लिए यह समझना मुश्किल रहा कि आखिर सही फैसला क्या था?
चेन्नई की मुश्किलें बढ़ीं
इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का संकट और गहरा गया. टीम लगातार मैच हार रही है, और अब DRS विवाद ने उनकी परेशानियाँ बढ़ा दी हैं. फैंस को उम्मीद है कि धोनी और टीम जल्द ही इस निराशाजनक प्रदर्शन से बाहर निकलेंगे.