टीम इंडिया की रांची पहुंच से पहले ही माहौल खास हो चुका था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे से पहले खिलाड़ियों के लिए एमएस धोनी ने अपने घर पर डिनर होस्ट किया, लेकिन यह महज एक डिनर नहीं था—यह पुराने कप्तान और वर्तमान सुपरस्टार के बीच एक दिलचस्प मुलाकात का मौका बन गया. इस मुलाकात को और यादगार बना दिया उस पल ने जब विराट कोहली ने धोनी की आइकॉनिक Yamaha RX100 बाइक पर सवारी की.
महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के अलावा दो चीज़ों से बेइंतहा लगाव है—बाइक्स और कारें. उनका गैराज किसी ऑटोमोबाइल म्यूजियम से कम नहीं. पुराने क्लासिक मॉडल से लेकर सुपरबाइक्स तक, धोनी के पास लगभग हर तरह की बाइक्स का कलेक्शन मौजूद है. रांची में डिनर के बाद जब कोहली धोनी के गैराज पहुंचे, तो उनकी नजर सबसे पहले पड़ी धोनी की सबसे प्रिय और पुरानी बाइक Yamaha RX100 पर. कोहली ने इस बाइक को न सिर्फ करीब से देखा बल्कि उसे चलाने का भी मौका मिला. बाइक पर बैठकर फोटो खिंचवाते समय उनके चेहरे पर वही पुरानी मस्ती और बचपन वाली खुशी साफ दिख रही थी.
कोहली, पंत और गायकवाड़ की धोनी के साथ खास शाम
गुरुवार रात विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत और रुतुराज गायकवाड़ भी धोनी के घर पहुंचे. कोहली को जब वेन्यू पर देखा गया तो फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब भी टीम इंडिया रांची में होती है, धोनी अपने खिलाड़ियों को घर बुलाते हैं. लेकिन इस बार यह मुलाकात ज्यादा निजी रही क्योंकि यहां सिर्फ तीन खिलाड़ी पहुंचे थे. डिनर के बाद धोनी खुद अपनी कार में कोहली को ड्राइव कराते नजर आए, और दोनों के बीच की यह दोस्ताना केमिस्ट्री एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा का कारण बन गई.
कोहली की फॉर्म और हालिया प्रदर्शन
विराट कोहली ने हाल ही में अपना 37वां जन्मदिन मनाया है और चोट से वापसी के बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. शुरुआती दो मैचों में वह शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन सिडनी में तीसरे वनडे में कोहली ने नाबाद 74 रन की शांत और क्लासिक पारी खेलकर अपने फॉर्म में लौटने का संकेत दिया. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती वनडे से पहले यह रांची वाला ब्रेक उनके लिए एक रिलैक्सिंग और एनर्जी भरने वाला पल साबित हुआ है.
यह भी पढ़ें: शादी के दो साल बाद गुड न्यूज, जल्द पिता बनने वाले हैं रणदीप हुड्डा