MPPGCL Recruitment 2025: एमपी बिजली विभाग में निकली वैकेंसी, जानें योग्यता से लेकर सैलरी तक सब कुछ

    MPPGCL Recruitment 2025: यदि आप ITI पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने आपके लिए बेहतरीन अवसर प्रस्तुत किया है. MPPGCL ने प्लांट असिस्टेंट के 90 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

    MPPGCL 2025 Vacancy Apply for 90 Posts Salary Up to Rs80,500 Govt Jobs
    Image Source: Freepik

    MPPGCL Recruitment 2025: यदि आप ITI पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने आपके लिए बेहतरीन अवसर प्रस्तुत किया है. MPPGCL ने प्लांट असिस्टेंट के 90 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 25,300 रुपये से लेकर 80,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा.

    पदों की संख्या और आरक्षित श्रेणियां

    MPPGCL ने कुल 90 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें से 53 पद मैकेनिकल ट्रेड और 37 पद इलेक्ट्रिकल ट्रेड के लिए आरक्षित हैं. इन पदों में विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण भी किया गया है. जनरल कैटेगरी के लिए 24, SC के लिए 15, ST के लिए 18, OBC के लिए 24, और EWS के लिए 9 पद आरक्षित हैं. ध्यान रहे कि केवल पुरुष उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI डिग्री (फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, या वायरमैन) होनी चाहिए. उम्मीदवार का ITI में जनरल और OBC कैटेगरी के लिए कम से कम 65% अंक होना आवश्यक है, जबकि SC, ST, EWS और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 55% होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु सीमा भर्ती अधिसूचना में दी गई निर्देशों के अनुसार होनी चाहिए.

    आवेदन शुल्क और भुगतान की जानकारी

    आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1,200 रुपये (GST सहित) शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के मूल निवासी SC, ST, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), EWS और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा.

    चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर-बेस्ड परीक्षा (CBT) के द्वारा किया जाएगा. परीक्षा में 100 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से 75 सवाल ट्रेड से संबंधित होंगे और 25 सवाल जनरल नॉलेज, रीजनिंग और गणित से होंगे. ध्यान रहे कि परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, और प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा.

    सैलरी और प्रोबेशन पीरियड

    चयनित उम्मीदवारों को 25,300 रुपये से 80,500 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा. पहले नौ महीने का प्रोबेशन पीरियड होगा, जिसके दौरान उम्मीदवारों को न्यूनतम वेतन का एक निश्चित प्रतिशत स्टाइपेंड के रूप में मिलेगा. प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद, उन्हें निर्धारित वेतन मिलेगा.

    ये भी पढ़ें: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम होगी भर्ती