Scholarship to Girl Child: मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए शिक्षा की राह अब और आसान होने जा रही है. अगर आप भी उन छात्राओं में से हैं, जो पढ़ाई में तेज हैं लेकिन आर्थिक परिस्थितियों की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहीं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. राज्य सरकार ने एक बार फिर ‘प्रतिभा किरण योजना 2024–25’ के तहत योग्य छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. यह योजना उन बेटियों के लिए है जो प्रतिभाशाली तो हैं, पर संसाधनों की कमी से जूझ रही हैं.
क्या है प्रतिभा किरण योजना?
यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक छात्रवृत्ति योजना है, जिसका उद्देश्य है आर्थिक रूप से कमजोर शहरी परिवारों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना. इस योजना के तहत उन छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों और जो BPL (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी में आती हों.
कौन कर सकता है आवेदन?
मध्य प्रदेश की निवासी होनी चाहिए.
शहरी क्षेत्र की छात्रा होनी चाहिए.
12वीं में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए.
परिवार बीपीएल श्रेणी में होना चाहिए
क्या मिलेगा योजना के अंतर्गत?
छात्राओं को ₹500 प्रति माह यानी कुल ₹5000 की राशि उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. यह सहायता राशि एडमिशन फीस, किताबें, फॉर्म, हॉस्टल खर्च आदि के लिए उपयोग की जा सकती है. खास बात यह है कि यदि छात्रा पहले से किसी और योजना का लाभ ले रही है, तो भी वह इस योजना के लिए पात्र हो सकती है. छात्राएं https://hescholarship.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
ज़रूरी दस्तावेज़
12वीं की मार्कशीट
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
बीपीएल कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी पढ़ें: उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा, 30 छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट में मिले 0 नंबर