डॉक्टर ने 77 साल के बुजुर्ग मरीज को घसीटा, थप्पर मारे, फिर पुलिस चौकी के पास पटक दिया; गलती बस इतनी थी!

    मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से आई एक घटना ने न सिर्फ राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि इसने इंसानियत को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है.

    MP doctor dragged 77 year old slapped
    Image Source: Social Media

    मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से आई एक घटना ने न सिर्फ राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि इसने इंसानियत को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. यहां जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने एक 77 वर्षीय बुजुर्ग मरीज से मारपीट की और उसे घसीटते हुए अस्पताल के बाहर पुलिस चौकी तक ले जाकर पटक दिया. यह सब सिर्फ इसलिए, क्योंकि बुजुर्ग ने डॉक्टर से देरी से आने का कारण पूछ लिया था.

    घटना 17 अप्रैल की, वीडियो सामने आया 21 को

    डॉक्टर राजेश मिश्रा द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत का वीडियो 21 अप्रैल को सामने आया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर राजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया, वहीं मामले की रिपोर्ट समय पर न भेजने पर सिविल सर्जन जीएल अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है.

    30 किलोमीटर का सफर, और मिला अपमान

    पीड़ित उधल लाल जोशी अपनी पत्नी लाली जोशी के साथ इलाज के लिए करीब 30 किमी दूर से जिला अस्पताल आए थे. सुबह 10 बजे वे ओपीडी कक्ष के बाहर टोकन लेकर लाइन में खड़े थे. जब डॉक्टर काफी देर से आए तो बुजुर्ग ने उनसे देरी का कारण पूछा. इस पर डॉक्टर ने आपा खो दिया, उनका पर्चा फाड़ा, थप्पड़ मारा और फिर लात-घूंसे चलाए.

    बुजुर्ग को अस्पताल से चौकी तक घसीटा गया

    डॉक्टर ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि एक कंपाउंडर की मदद से बुजुर्ग का हाथ पकड़कर उन्हें अस्पताल से बाहर तक घसीटा और पुलिस चौकी के पास जमीन पर पटक दिया. वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जिससे मामला उजागर हो सका.

    बिना इलाज लौटे बुजुर्ग दंपती, पुलिस बनी तमाशबीन

    एक प्रत्यक्षदर्शी मरीज जीतेंद्र ने बताया कि पुलिस ने डॉक्टर और कंपाउंडर को केवल समझाइश देकर छोड़ दिया. बुजुर्ग दंपती बिना इलाज कराए घर लौटने पर मजबूर हो गए. डॉक्टर का कहना है कि “जांच चल रही है, सच्चाई सामने आ जाएगी” – लेकिन वीडियो ने जो दिखाया, वो किसी सबूत से कम नहीं.

    प्रशासन की नींद खुली, नेताओं ने उठाई आवाज़

    जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, एसडीएम अखिल राठौर ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. सीएमएचओ और थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि यह घटना राज्य की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है. उन्होंने कलेक्टर से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

    ये भी पढ़ेंः अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर, जयपुर-आगरा घूमेंगे; अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे