प्रीमियम फीचर्स, 5200 mAH बैटरी.. जल्द आने वाला है Motorola Signature, लॉन्च से पहले पढ़ें सारी डिटेल

    Motorola Signature Launch Date in India: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अब तक मिड-रेंज और फ्लैगशिप फोन्स का दबदबा रहा है, लेकिन अब मोटोरोला इस ट्रेंड को बदलने की तैयारी में है. कंपनी अपनी बिल्कुल नई Signature Series के जरिए प्रीमियम और लग्ज़री स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखने जा रही है.

    Motorola Signature Launch Date in India check details tech news in hindi
    Image Source: Social Media

    Motorola Signature Launch Date in India: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अब तक मिड-रेंज और फ्लैगशिप फोन्स का दबदबा रहा है, लेकिन अब मोटोरोला इस ट्रेंड को बदलने की तैयारी में है. कंपनी अपनी बिल्कुल नई Signature Series के जरिए प्रीमियम और लग्ज़री स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. इस सीरीज का पहला फोन Motorola Signature होगा, जिसकी लॉन्च डेट कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी है. खास बात यह है कि लॉन्च से पहले ही Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट ने इस फोन के कई हाई-एंड फीचर्स से पर्दा उठा दिया है, जिससे टेक लवर्स के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

    भारत में कब होगा लॉन्च?

    मोटोरोला का यह प्रीमियम स्मार्टफोन 23 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के तुरंत बाद यह हैंडसेट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. डिजाइन की बात करें तो Motorola Signature को खास तौर पर लग्ज़री यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. फोन में फैब्रिक फिनिश वाला प्रीमियम लुक देखने को मिलेगा, जो इसे आम स्मार्टफोन्स से बिल्कुल अलग पहचान देता है. Flipkart माइक्रोसाइट के मुताबिक यह फोन दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा.

    कैमरा और ऑडियो में मिलेगा प्रीमियम एक्सपीरियंस

    Motorola Signature को कंपनी ने “गोल्ड स्टैंडर्ड फोटोग्राफी एक्सपीरियंस” के साथ पेश करने का दावा किया है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA 828 सेंसर दिया जाएगा, जो लो-लाइट और प्रोफेशनल फोटोग्राफी में शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा. इसके साथ ही वीडियो और विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फोन में Dolby Vision का सपोर्ट मिलेगा. ऑडियो क्वालिटी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए इसमें BOSE स्पीकर्स दिए जाएंगे, जो क्रिस्टल क्लियर और दमदार साउंड का अनुभव देंगे.

    डिस्प्ले और विज़ुअल क्वालिटी में भी कोई समझौता नहीं

    इस स्मार्टफोन में शार्प और विविड डिस्प्ले दी जाएगी, जिससे मूवी देखने, गेमिंग और कंटेंट कंजम्पशन का अनुभव और भी शानदार हो जाएगा. डिस्प्ले में 165Hz रिफ्रेश रेट और 6200 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा, जो इसे इस सेगमेंट के सबसे ब्राइट और स्मूथ डिस्प्ले वाले फोन्स में शामिल करता है. तेज धूप में भी स्क्रीन की विजिबिलिटी बेहतरीन रहने वाली है.

    एक्सक्लूसिव प्रिविलेज सर्विस के साथ आएगा यह फोन

    Motorola Signature सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि एक लाइफस्टाइल डिवाइस के तौर पर पेश किया जा रहा है. यह कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा जो डाइनिंग, ट्रैवल, लाइफस्टाइल, वेलनेस और एक्सक्लूसिव क्लब एक्सेस जैसी सुविधाओं के साथ 24×7 एक्सक्लूसिव प्रिविलेज सर्विस ऑफर करेगा. यानी यूज़र को फोन के साथ-साथ प्रीमियम सर्विस एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

    AI सपोर्ट और दमदार परफॉर्मेंस

    Motorola Signature में लेटेस्ट AI सपोर्ट दिया जाएगा, जो खास तौर पर फोटोग्राफी और डेली यूज़ में स्मार्ट फीचर्स के जरिए मदद करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Series का पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा, जिससे हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग बेहद स्मूथ होगी. लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें एडवांस कूलिंग सिस्टम भी शामिल किया गया है.

    रैम, स्टोरेज और बैटरी में भी फ्लैगशिप लेवल फीचर्स

    यह प्रीमियम स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिससे स्टोरेज और स्पीड को लेकर किसी भी तरह की चिंता नहीं रहेगी. पावर के लिए इसमें 5200mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक चलने का भरोसा देती है. खास बात यह है कि फोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, जो इसे और भी एडवांस बनाता है.

    ये भी पढ़ें: Android यूजर्स हो जाएं सावधान! बिना लिंक पर क्लिक किए भी फोन हो सकता है हैक, फौरन करें ये जरूरी काम