Security Alert For Android Users: अगर आप Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक चेतावनी है! भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने हाल ही में Android यूजर्स को एक गंभीर सुरक्षा खामी के बारे में आगाह किया है. इस खामी के जरिए हैकर्स बिना किसी लिंक पर क्लिक कराए, केवल एक कोड के जरिए आपके फोन को हैक कर सकते थे. यह खामी Dolby ऑडियो से जुड़ी हुई थी, जिसे अब गूगल के ताजा सिक्योरिटी पैच में ठीक कर दिया गया है. अगर आपने अभी तक अपना फोन अपडेट नहीं किया है, तो आपको जल्द से जल्द यह अपडेट इंस्टॉल करना चाहिए.
क्या था Dolby की खामी का मामला?
यह खामी Dolby Digital Plus Unified Decoder से जुड़ी हुई थी, और पहली बार अक्टूबर 2025 में इसका पता चला था. इस बग के जरिए हैकर्स बिना किसी लिंक या फाइल को खोले, सीधे फोन में कोड चला सकते थे. यह खामी इसलिए भी खतरनाक थी क्योंकि इसे Zero-Click Vulnerability कहा गया, यानी यूजर को बिना किसी एक्शन के ही हमलावर आपके डिवाइस को अपनी चपेट में ले सकते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह समस्या सिर्फ Android डिवाइसेज तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि कुछ Windows डिवाइसेज को भी प्रभावित कर सकती थी.
CERT-In ने क्यों जारी की चेतावनी?
CERT-In ने CIVN2026-0016 एडवाइजरी के जरिए Android यूजर्स को अलर्ट किया है और कहा है कि इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स रिमोटली डिवाइस में कोड चला सकते हैं. इससे न केवल फोन की मेमोरी करप्ट हो सकती है, बल्कि पर्सनल और ऑफिस डेटा भी खतरे में पड़ सकता है. एजेंसी ने यह भी बताया कि इस खामी से बचने के लिए सबसे आसान तरीका है, अपने डिवाइस का OS अपडेट करना.
Google और Dolby का क्या कहना है?
गूगल ने 5 जनवरी को अपने सिक्योरिटी बुलेटिन में इस खामी के बारे में जानकारी दी और बताया कि जनवरी के सिक्योरिटी अपडेट में इसे फिक्स कर दिया गया है. वहीं, Dolby ने भी अपनी एडवाइजरी में बताया कि DD Unified Decoder के कुछ वर्जन्स में आउट-ऑफ-बाउंड राइट की समस्या थी, जिससे मीडिया प्लेयर क्रैश हो सकता था. हालांकि, इस बग का गलत इस्तेमाल किया जा सकता था, इसलिए इसे गंभीर माना गया.
Google की Project Zero टीम ने किया खुलासा
गूगल की Project Zero टीम, जो सुरक्षा रिसर्च में माहिर है, ने इस बग का पता लगाया. रिसर्चर्स के मुताबिक, यह Zero-Click Exploit था, यानी इसके लिए यूजर की कोई गलती जरूरी नहीं थी. इस बग का गलत इस्तेमाल करके हैकर्स सीधे कोड चला सकते थे. कुछ Pixel और अन्य Android डिवाइसेज पर यह बग रिमोट कोड एग्जीक्यूशन का कारण बन सकता था. इसके बाद गूगल ने इसे प्राथमिकता दी और जनवरी सिक्योरिटी पैच में इसे फिक्स कर दिया.
क्या करें अब Android यूजर्स?
अब जब इस खामी का पता चल चुका है और इसे ठीक भी कर लिया गया है, तो Android यूजर्स के लिए सबसे जरूरी कदम है फोन को अपडेट करना. यह अपडेट न केवल इस गंभीर खामी को ठीक करेगा, बल्कि आपके डिवाइस को भविष्य में होने वाले खतरों से भी बचाएगा. अगर आपने अभी तक अपना फोन अपडेट नहीं किया है, तो तुरंत यह अपडेट इंस्टॉल करें ताकि आपका डेटा सुरक्षित रहे और आपका फोन हैक होने से बच सके.
ये भी पढ़ें: 10,000mAh की बैटरी... सस्पेंस खत्म, कब और किस कीमत पर होगा लॉन्च? पढ़ें डिटेल