Motorola भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और फोल्डेबल फ्लिप फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. Razr 60 Ultra के बाद, कंपनी अब एक सस्ता और किफायती वेरिएंट Motorola Razr 60 लेकर आ रही है, जिसकी लॉन्चिंग 28 मई को दोपहर 12 बजे होगी. यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो चुका है और इसके कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं.
28 मई को होगा लॉन्च, जानें खास बातें
Motorola ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से Razr 60 की लॉन्च डेट की पुष्टि की है. यह स्मार्टफोन तीन रंगों पैनाटोन गिब्राल्टर सी, स्प्रिंग बड और लाइट स्काई में पेश किया जाएगा. फोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा.
Meet the all-new motorola razr 60 — the world’s first with video gestures for hands-free snaps and a 100% True Colour camera that captures life exactly as it is.
— Motorola India (@motorolaindia) May 22, 2025
डिस्प्ले और डिजाइन
Motorola Razr 60 में 6.96 इंच का फुल HD pOLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1640 पिक्सल होगा. साथ ही इसमें 3.63 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1056 x 1066 पिक्सल होगा. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400x चिपसेट पर काम करेगा. फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा. ग्लोबल मार्केट में यह 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है.
कैमरा और बैटरी
फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा. फ्रंट में 32MP का कैमरा होगा जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त है. इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
संभावित कीमत
Motorola Razr 60 की भारत में कीमत लगभग 60,000 रुपये हो सकती है. ग्लोबली यह स्मार्टफोन 699 डॉलर में लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ें:iPhone यूजर्स के लिए वॉर्निंग, Chrome ब्राउज़र से लीक हो सकती है प्राइवेट जानकारी, जानें कैसे रोकें?